हरियाणा के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, अब इस कार्ड से कर सकेंगे आसानी से यात्रा
सोनीपत :- हरियाणा रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी किए जाने वाले कार्ड सिस्टम में अहम बदलाव किया है। अब पारंपरिक सीनियर सिटीजन कार्ड की जगह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) दिया जाएगा। यह कार्ड देशभर में यात्रा, शॉपिंग और टोल भुगतान जैसी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस नई पहल के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। यह बदलाव भारत सरकार की ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद देशभर में एक ही कार्ड से अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
क्या है NCMC कार्ड?
एनसीएमसी एक इंटरऑपरेबल और कांटैक्टलेस स्मार्ट कार्ड है, जो EMV चिप तकनीक पर आधारित होता है। इससे यात्रा, पार्किंग, टोल प्लाजा, मेट्रो, लोकल ट्रेन और खुदरा दुकानों पर कैशलेस पेमेंट किया जा सकता है।
सोनीपत में 6 हजार से अधिक कार्ड होंगे अपडेट
सोनीपत जिले में वर्तमान में करीब 6000 से अधिक सीनियर सिटीजन कार्ड एक्टिव हैं, जिन्हें अब एनसीएमसी प्रारूप में बदला जाएगा। सोनीपत और गोहाना डिपो से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल होते हैं। अब नए आवेदकों को सीधे NCMC कार्ड ही दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त सुविधा
इस संबंध में सोनीपत डिपो के स्टेशन सुपरिटेंडेंट सुरेन्द्र ने जानकारी दी कि वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभाग द्वारा सहायता केंद्र, जागरूकता अभियान और ऑनलाइन सपोर्ट की व्यवस्था की जा रही है। इस नई प्रणाली से जहां बुजुर्गों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी, वहीं रोडवेज सेवा भी अधिक आधुनिक और पारदर्शी हो सकेगी।