Traffic Rules Update: वाहन चालकों की हुई बल्ले- बल्ले, 5 साल तक सभी पेंडिंग ट्रैफिक चालान होंगे माफ
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वाहन चालकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. योगी सरकार ने वाहन चालकों के लिए एक ऐसी घोषणा की है जिसे सुनकर उत्तर प्रदेश के सभी वाहन चालकों के चेहरे खिल जाएंगे. यह खबर हर प्रकार के वाहनों यानी निजी और Commercial दोनों पर लागू होती है. ऐसे में आपको इस बारे में पता होना बहुत आवश्यक है.
शुक्रवार को इस बारे में जारी की गई अधिसूचना
आपको बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से उन वाहन चालकों को राहत दी गई है जिन्होंने काफी लंबे वक्त से अपने Challan का भुगतान नहीं किया है. जानकारी के अनुसार, UP के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने शुक्रवार को इस बारे में Notification जारी की जिसके मुताबिक Cancellation, 1 जनवरी, 2017 और 31 दिसंबर, 2021 के बीच जारी किए गए सभी चालानों पर प्रभावी होगा. सरकार की घोषणा के अनुसार 1 जनवरी, 2017 से 31 दिसंबर, 2021 तक के लंबित वाहनों के चालान रद्द किये जायेंगे.
चालानों को पोर्टल से लिया जाएगा वापिस
परिवहन आयुक्त द्वारा जारी अधिसूचना में सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अदालती मामलों की List मिलने के बाद इन चालानों को Portal से वापस ले लें. आयुक्त ने बताया है कि हमने अदालतों की List मिलने के बाद सभी क्षेत्रीय Transport Offices को ई-चालान पोर्टल से लंबित चालान हटाने के लिए बोल दिया है. आगे कहते हुए उन्होंने बताया कि पुराने लंबित चालानों को Cancel करना उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के मुताबिक है.
राज्य सरकार के इस फैसले से माफ होंगे करोड़ों चालान
Noida में किसान ऐसे चालान रद्द करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में राज्य सरकार के इस निर्णय से करोड़ों चालान माफ होंगे. Department के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पुराने लंबित चालानों को रद्द करने के बाद ड्राइवरों को इस समय के बाद चिंतित नहीं होना है. वे घर बैठे Online ट्रैफिक चालान का भुगतान कर सकते है. अगर आप इससे जुड़ी और ज्यादा जानकारी चाहते है तो यूपी Traffic पुलिस की Official वेबसाइट पर जाकर ले सकते है. इसके लिए आपको मात्र Vehicle Number की जरूरत होगी.