फाइनेंस

लोन की किस्त भरने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने शेयर किया ये बड़ा अपडेट

नई दिल्ली :- RBI ने हाल ही में रेपो रेट घटाकर देशभर के लोन लेने वालों को तोहफा दिया है। रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई। अप्रैल में आरबीआई फिर से लोन लेने वालों के लिए बड़ा कदम उठा सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका ने इसकी उम्मीद जताई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RBI 2

6 फीसदी रहेगी रेपो रेट

अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक होगी। इससे देश की रेपो रेट में फिर से कमी आ सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। बाद में देश की रेपो रेट 6 फीसदी हो जाएगी। इससे लोन या ईएमआई (लोन ईएमआई) की समय अवधि कम हो जाएगी।

इससे कम होगी

अमेरिकी बैंक ने कहा कि अगले कुछ महीनों तक रेपो रेट में महंगाई दर 4 फीसदी से नीचे रहने की उम्मीद के चलते ऐसा हो सकता है। इस समय रुपये पर दबाव कम हुआ है। आरबीआई लोगों को राहत दे सकता है क्योंकि महंगाई काबू में है। 2 अप्रैल से लागू होने वाले आयात शुल्क को लेकर भी अनिश्चितता हो सकती है।

इस साल भी कटौती की उम्मीद

अमेरिकी बैंक ने बीस अंकों की ही नहीं, बल्कि इससे भी अधिक कटौती की उम्मीद जताई है। 2025 तक रेपो रेट के 5.5% पर आने की उम्मीद है। आरबीआई इस साल इसमें 1% या 100 आधार अंकों की कटौती कर सकता है।

मुद्रास्फीति और जीडीपी अनुमान

आरबीआई ने जीडीपी वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान लगाया है। वहीं, अमेरिकी बैंक ने इसके 6.5% रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, अमेरिकी बैंक ने मुद्रास्फीति के लिहाज से 4.4% का लक्ष्य रखा है।

आरबीआई ने बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाई

दिसंबर से अब तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग सिस्टम में 5 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी बढ़ाई है। इसे और बढ़ाया जा सकता है, ताकि लोन देने के लिए फंड उपलब्ध हो सके।

लोन ईएमआई पर सीधा असर

रेपो रेट भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बैंकों को दिए जाने वाले लोन पर ब्याज होता है। रेपो रेट जितना कम होगा, बैंकों के पास उतना ही सस्ता रुपया होगा और वे बैंकों को उतना ही सस्ता लोन देंगे। साथ ही, मौजूदा लोन की EMI भी कम हो जाएगी।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे