ठेके पर जमीन लेने वालों के लिए आई गुड न्यूज, हरियाणा सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने पट्टे (ठेके) पर खेती करने वाले किसानों के लिए एक नया कदम उठाया है, जिससे उन्हें अब फसल ऋण और मुआवजा जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे पहले, प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से फसल खराब होने पर इन किसानों को सरकार या बीमा कंपनियों से मुआवजा नहीं मिलता था। अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मुआवजा और अन्य सहायता पट्टेदार किसान को मिलेगी, न कि केवल भूमि मालिक को।
यह कदम कृषि भूमि पट्टा विधेयक के रूप में लागू किया जाएगा, जिसे हरियाणा विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। इससे छोटे और भूमिहीन किसानों को अपना हक मिल सकेगा और वे भी फसल ऋण, मुआवजा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस विधेयक के पारित होने के बाद भूमि मालिकों और पट्टेदारों दोनों के हितों की रक्षा होगी, और विवादों की संभावना कम हो जाएगी। पट्टे पर खेती करने की यह एक स्थापित प्रथा है, लेकिन अब इसे कानूनी मान्यता मिलेगी, जिससे कृषि भूमि का अधिकतम उपयोग हो सकेगा और खेती में सुधार होगा।