हरियाणा मे महिलाओं-बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए गुड न्यूज,अब बसों में मिलेगी ये सेवा
हरियाणा :- गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने सिटी बस संचालन के पांच साल बीतने के बाद अब आठ सीटें आरक्षित कर दी हैं। 36 सीट की इस बस में चार सीटें महिलाओं के लिए जबकि दो-दो सीटें दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। अब तक बस में यह सुविधा नहीं थी।
जीएमसीबीएल के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी के आदेश के बाद सिटी बस में सीटें आरक्षित की गई हैं। साल 2018 में जीएमसीबीएल ने सिटी बस सेवा को शुरू किया था। मौजूदा समय में गुरुग्राम में 23 रूट पर 150 सिटी बस दौड़ रही हैं। अब तक किसी भी सिटी बस में सीट आरक्षित नहीं की गई थी। ऐसे में कई बार महिलाओं या वरिष्ठ नागरिकों को सीट के अभाव में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती थी। सबसे अधिक दिक्कत मानेसर से गुरुग्राम रूट पर होती है, क्योंकि इसमें सवारियों की संख्या अधिक होती है। इस मामले में जीएमसीबीएल के पास शिकायत भी पहुंचीं थी।
जीएमसीबीएल के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सिटी बसों के निरीक्षण के दौरान यह दिक्कत पाई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेश के बाद आठ सीट को आरक्षित करने का फैसला हुआ है।
खाली दौड़ रहीं पिंक बस
महिलाओं को सुरक्षित यात्रा देने के लिए जीएमसीबीएल ने महिला दिवस पर पिंक बस को शुरू किया है। फिलहाल, इस बस को रूट नंबर 215बी (गुरुग्राम बस स्टैंड से डूंडाहेड़ा) और रूट नंबर 116ई (मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन) पर शुरू किया गया था। जीएमसीबीएल ने जांच में पाया है कि इन रूट पर रोजाना आठ से दस ट्रिप लग रहे हैं, लेकिन महिला यात्रियों की संख्या हर ट्रिप में चार से पांच है। इन बसों में चालक तो पुरुष हैं, लेकिन कंडक्टर महिला हैं। करीब एक महीने तक बस का संचालन करने के बाद इस पर आगे फैसला लिया जाएगा।
राजीव नागपाल, जीएमसीबीएल डिपो प्रबंधक ने कहा, ”23 रूट पर सिटी बसें चलाई जा रही हैं। बसों में आठ सीटें आरक्षित की गई हैं। इसको लेकर इन बसों में स्टिकर लगा दिए गए हैं। महिला, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा नहीं होगी।”