यमुनानगर बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, रोडवेज डिपो में शामिल होंगी 75 नई बसें
यमुनानगर :- हरियाणा सरकार दिन- प्रतिदिन रोडवेज एवं यातायात परिवहन को अधिक विकसित बनाने के लिए निरंतर प्रयास में लगी रहती है. वहीं यमुनानगर रोडवेज Depot में पिछले कुछ समय से रोडवेज बसों की कमी चल रही थी जिस वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. बसों की कमी के चलते नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर देरी से पहुंचे रहे थे. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यमुनानगर रोडवेज डिपो में March महीने तक नई बसें शामिल की जाएंगी.
मार्च महीने के अंत तक शामिल की जाएंगी बसें
यमुनानगर रोडवेज Depot में बसों की कमी के चलते March महीने के अंत तक 75 नई बसें शामिल की जाएंगी. वही बसों की कमी के चलते कुछ रूटों पर बसों को बंद कर दिया गया था, अब इन रूटों पर दोबारा बसें चलाई जाएंगी. Roadways महाप्रबंधक बालकराम ने बताया कि पिछले दिनों 6 नई बसे Depot पर आई थी, जिन्हें कांगड़ा, Manali, शिमला रुटो पर लगाया गया है. इसके अलावा नई बसों के आने से पंजाब रूट के लिए भी Bus सेवा शुरू की जाएगी.
जिले के Depot में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
यमुनानगर रोडवेज Depot पर नई बसों के आने से यात्रियों और विद्यार्थियों को काफी फायदा हुआ है. फिलहाल यमुनानगर कार्यशाला का प्रबंधक महेश शर्मा को नियुक्त किया गया है. पहले भी वह यमुनानगर जिले में Supervisor और फोरमैन के पद पर भी रह चुके हैं. इसके अलावा जिले में परचेज अधिकारी का पद अभिषेक को सौंपा गया है. रोडवेज प्रबंधक ने कार्यभार संभालने पर दोनों अधिकारियों को बधाई दी. अधिकारियों के फेरबदल के बाद अब Roadways का भी विकास शुरू हो गया है.
विद्यार्थी और नौकरीपेशा व्यक्तियों को होगा लाभ
प्रेसवार्ता के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार जिले में जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए नई बसें Roadways में शामिल की जाएंगी. बसों के आने से विद्यार्थी अपने विद्यालय और नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्यालय स्थल पर समय से पहुंच पाएंगे. इस अवसर के दौरान नरेंद्र कुमार, राजीव कंबोज, राम कुमार, राजकुमार आदि व्यक्ति मौजूद रहे.