Khatu Shyam Mela: श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी, खाटू श्याम मेले के लिए 25 फरवरी से चलेंगी 3 जोड़ी ट्रेन
रेवाड़ी :- रेलवे की तरफ से खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्याम भक्तों की सुविधा के लिए 25 फ़रवरी से जयपुर- रेवाड़ी – जयपुर, जयपुर-सीकर-जयपुर व रेवाड़ी – रींगस – रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवा संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के कहे अनुसार जयपुर- रेवाड़ी – जयपुर के लिए गाड़ी संख्या 09633 जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 5 मार्च तक जयपुर से Daily सुबह 9:35 बजे रवाना होकर दोपहर 2:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 09634 रेवाड़ी- जयपुर 25 फरवरी से 5 मार्च तक रेवाड़ी से हर रोज दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 10 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.
जयपुर सीकर जयपुर गाड़ी संख्या 09609 जयपुर- सीकर स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से 4 मार्च तक जयपुर से प्रतिदिन सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे सीकर जाएगी और गाड़ी संख्या 09610 सीकर-जयपुर हर दिन स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी से 4 मार्च तक सीकर से Daily दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 10 Demu रैक के डिब्बे लगे होंगे.
इसके अलावा, रेवाड़ी रींगस रेवाड़ी के लिए गाड़ी संख्या 09735 रेवाड़ी- रींगस ट्रेन 25 फरवरी से 4 मार्च तक रेवाड़ी से प्रतिदिन रात 10.50 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 1:50 बजे रींगस आएगी और गाड़ी संख्या 09736 रींगस-रेवाड़ी ट्रेन 26 फरवरी से 5 मार्च तक रींगस से हर दिन मध्यरात्रि 2:10 बजे चलकर सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 16 डेमू रैक के डिब्बे लगे होंगे.