Google ने यूजर को दिया बड़ा झटका, दिसंबर में डिलीट करेगा ईमेल आई डी
टेक डेस्क :- Google का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि गूगल ने अपने ग्राहकों को Warning दी है. इस वर्ष मई में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 31 दिसंबर से उन अकाउंट को डिलीट करना शुरू कर देगा, जो काफी समय से Use नहीं किए जा रहे हैं. कंपनी का कहना है कि इस प्रकार के Account के हैक होने का खतरा काफ़ी अधिक रहता है.
1 दिसंबर 2023 से हटाए जाएंगे इन एक्टिव अकाउंट
यदि आपने 2 साल पहले गूगल अकाउंट बना लिया था, मगर अब उसे Use नहीं कर रहे हैं तो कंपनी आपको पहले Notification देगी, फिर उसके बाद उसे Delete कर देगी. कंपनी इन अकाउंट वाले यूज़र्स को ईमेल Send कर रही है, जिसमें Google ने ग्राहकों को फिर से चेतावनी दी कि वह 1 दिसंबर, 2023 को इनएक्टिव अकाउंट को हटाना शुरू कर रहा है. गूगल का कहना है, ‘यदि आपका अकाउंट Inactive हो जाता है, तो हम कोई भी कार्रवाई करने या किसी भी अकाउंट के कंटेंट को हटाने से पहले आपको और आपके Recovery Email (अगर आपने दिया होगा तो) दोनों को कई Reminder ईमेल भेजेंगे’.
अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए करें यह सब काम
Google अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे आसान माध्यम ये है कि हर दो साल में कम से कम एक बार लॉग इन जरूर करें. यदि आपने पिछले दो सालों के अंदर अपना Google एक्सेस किया है तो इसे एक्टिव माना जाएगा और इसे नहीं हटाया जाएगा. इसके अतिरिक्त आप अकाउंट एक्टिव रखने के लिए उससे जुड़ी एक्टिविटी करते रहें, जैसे कि ईमेल पढ़ना या भेजना, Google ड्राइव का Yse करना, प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करना, Google सर्च का उपयोग करना और लॉग ऑन करते वक़्त YouTube देखना, फोटो शेयर करना, या थर्ड पार्टी ऐप सर्विस के साथ Google के साथ साइन इन का इस्तेमाल करना इत्यादि कर सकते है.
यूजर्स की सिक्योरिटी को होता है खतरा
प्रोडक्ट मैनेजमेंट की ग्लोबल VP, क्रिचेली का कहना है कि , ‘ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भूले हुए या इस्तेमाल न किए जाने वाले अकाउंट कई बार पुराने या फिर से इस्तेमाल किए गए Password पर विश्वास करते हैं, जिनके साथ हो सकता है हैकर ने छेड़छाड़ कर दी हो. इसके अलावा इनएक्टिव अकाउंट ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी Setup नहीं किया है. इससे यूज़र्स की Security खतरे में रहती है.