Google News: जल्द गूगल को यूज करने के लिए भी देने होंगे पैसे, खबर सुन उड़े सबके होश
नई दिल्ली, Google News :- गूगल किसी बड़े प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी में लगा हुआ है, बता दे कि अब तक कंपनी की तरफ से सर्च सर्विस को एकदम फ्री रखा गया है. जहां से उसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा आता है. खबरें सामने आ रही है कि अब कंपनी अपनी इस पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर सकती है, कंपनी प्रीमियम फीचर पर चार्ज लगाने के बारे में विचार- विमर्श कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह प्रीमियम फीचर्स कुछ और नहीं बल्कि जेनरेटिव AI से आने वाले रिजल्ट्स है.
गूगल जल्द कर सकते हैं अपनी इस सर्विस में बदलाव
कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से गूगल सर्च के साथ-साथ AI का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंट रूप में लॉन्च किया गया था. इस फीचर की हेल्प से यूजर्स काफी आसानी से सर्च किए हुए टॉपिक मे AI सर्च रिजल्ट के से ऊपर दिखता था. इसमें एक समरी यूजर को दिखाई जाती थी, हालांकि अब कंपनी इसमें बदलाव करना चाहती हैं. गूगल सर्च से कंपनी मोटी कमाई करती है, परंतु ChatGPT के आने के बाद से ही कंपनी अपने बिजनेस पर इसे बड़ा खतरा मान रही है. इस प्लेटफार्म को लांच हुए लगभग डेढ़ साल का समय बीत चुका है और कंपनी अब अपने बिजनेस मॉडल में एक बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है.
ChatGPT हैं बड़ा खतरा
बता दे कि कंपनी एग्जीक्यूटिव की तरफ से अभी तक भी इस पर कोई फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है, हालांकि कंपनी का ट्रेडिशनल सर्च इंजन पहले की तरह ही फ्री रहेगा. वही कंपनी सब्सक्राइबर को भी ऐड दिखाने पर विचार करने में लगी हुई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पहला मौका है, जब कंपनी अपनी सर्विस को पेड़ करने को लेकर बातचीत कर रही है. गूगल ने सर्च और इससे संबंधित एड्स की हेल्प से पिछले साल 175 अरब डॉलर कमाए थे. यह संख्या कंपनी की कुल कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा है, इसी वजह से कंपनी अपने सर्च के जरिए आने वाले पैसों को बचाने को लेकर बातचीत कर रही हैं.