Google Pay UPI Lite: गूगल पे ने लांच किया अपना नया जबरदस्त फीचर, अब लेनदेन के लिए नहीं डालना होगा पिन
फाइनेंस डेस्क, Google Pay UPI Lite :- आज के आधुनिक युग में हर कोई कैश की बजाए डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद करता है. डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान भी है. एक क्लिक के जरिए ही एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. लेनदेन को पहले से आसान और तेज बनाने के लिए Google Pay की तरफ से एक नया UPI PIN Free Light फीचर लॉन्च किया गया है. यदि आपको इस नए फीचर के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज की इस खबर में हम आपको इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देगे.
जानिये UPI Light फीचर के बारे में
इस नए फीचर की मदद से उपयोगकर्ताओ को एक क्लिक में 2000 रूपये तक के तत्काल लेनदेन के लिए 24 घंटों में दो बार 2000 रूपये और अधिकतम 4000 रूपये ऐड करने की अनुमति दी जाएगी. UPI Lite सीधा वास्तविक समय में बैंक लेनदेन पर निर्भर नहीं करती है. इसका मतलब यह होगा कि अब लिंक किए गए बैंक का सर्वर यदि डाउन है तो फिर भी उपयोगकर्ता किसी भी समय आसानी से लेनदेन कर पाएगा. उपयोगकर्ताओं को हर बार लेनदेन के लिए यूपीआई पिन डालने की आवश्यकता नहीं होगी. एक Click के जरिए ही उपभोक्ता वॉलेट से भुगतान आसानी से कर पाएगा.
इस प्रकार कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल
- यदि आप भी गूगल पर के इस नए फीचर को यूज करना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल पर गूगल Pay एप्लीकेशन को ओपन करना होगा.
- अब आपको Right Side कोनर में प्रोफाइल पिक्चर ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपको बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है जिसे आप यूपीआई लाइट से लिंक करना चाहते हैं.
- यूपीआई लाइट वॉलेट में जोड़ने के लिए आपको 2000 रूपये तक अमाउंट डालना है.
- टॉप- अप को प्रमाणित करने के लिए अब आपको यूपीआई पिन डालना है. इस प्रकार आप आसानी से Google Pay के नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस बात का रखना है विशेष ध्यान
उपयोगकर्ताओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि गूगल पे पर केवल एक यूपीआई लाइट खाते की आवश्यकता है. यदि किसी भी उपयोगकर्ता की तरफ से यूपीआई से जुड़े हुए से ज्यादा अकाउंट है, तो उनमें से केवल एक में ही आप इसमें फीचर का यूज़ कर पाएंगे.