गैजेट

Paytm और PhonePe को ऐसे टक्कर देने की तैयारी में Google, अब हर दुकान पर पेमेंट करना होगा और आसान

टेक डेस्क :- आजकल कहीं पर भी शॉपिंग करना बहुत आसान हो गया है. क्योंकि हमें मार्केट में पैसे लेकर जाने की जरूरत नहीं है. हम शॉपिंग करते हुए कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. Paytm और PhonePe जैसी कंपनियों की सहायता से हम दुकानदार को Online पेमेंट कर सकते हैं. यह दोनों कंपनियां व्यापारियों को साउंडपॉड्स दे रही है. यह  साउंडपॉड्स पेमेंट होने पर अलर्ट करते हैं. ऐसे में Digital Payment की प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

upi

भारत का गूगल, Google Pay के लिए यूपीआई साउंडबॉक्स पर कर रहा है काम

पिछले कुछ समय से भारत में Google, Google Pay के लिए एक यूपीआई साउंडबॉक्स पर काम कर रहा है. यह व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट होने पर अलर्ट करेगा. रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि इन साउंडपॉड्स को अमेज़न Backed Tone Tag द्वारा तैयार किया गया है. गूगल इसकी मार्केटिंग Soundpod By Google Pay कर रहा है. इनको एक्सपेरिमेंट के लिए दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बांटा गया है.

डिजिटल पेमेंट को और भी किया जाएगा सुविधाजनक

गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हम यूजर्स और व्यापारियों के लिए डिजिटल पेमेंट को और भी ज्यादा आसान, सुविधाजनक और शहज बनाने के लिए अलग-अलग समाधानओं के साथ प्रयोग कर रहे हैं.

अलग-अलग भाषाओं में दी जाएगी पेमेंट की जानकारी

साउंडपॉड्स पर QR कोड भी होगा. इस Soundpod में व्यवसाय के लिए गूगल पर अकाउंट के लिए लिंक किए गए व्यापारी का क्यूआर कोड भी होगा. टेक  करंच की एक Report के अनुसार पता लगा है कि इस डिवाइस में एक इनबिल्ट स्पीकर होगा जो कि अलग-अलग भाषाओं में पेमेंट आने की जानकारी देगा. इसके साथ-साथ एक छोटा सा एलसीडी पैनल भी होगा जो पेमेंट अमाउंट बैटरी और नेटवर्क स्टेटस बताएगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button