Gori Nagori Dance: गोरी नागौरी ने मंच पर दिखाए अपने जलवे, सिस्टम देख भीड़ खो बैठी आपा
नई दिल्ली, Gori Nagori Dance :- हरियाणा में ज़ब भी डांस की बात आती है हर किसी के जहन में सपना का नाम आता है. Haryanvi Queen सपना चौधरी हर किसी के दिल की धड़कन बनी हुई है. हालांकि अब और भी कई नए नए कलाकार इस Field में आ चुके है जो अपने Dance से सबको दीवाना बना लेते है. हरियाणवी Industry में वैसे तो कई Dancer और सिंगर मौजूद हैं जो लोगों का दिल जीत रही है. इस जगत में बात चाहें सुनीता बेबी की हो या फिर रचना तिवारी और कोमल रंगीली की हर कोई अपने डांस के बलबूते सबके दिलों पर राज कर रही है.
Dancer के लटको झटकों का हर कोई दीवाना
इनके डांस कों देखकर हर कोई थिरकने कों मजबूर हो जाता है. आज हम आपको जिस डांसर के बारे में बता रहे है उनका नाम गोरी नागोरी हैं, जिनके लटके झटके हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं. आपने गोरी नागोरी के Youtube Video तो देखें ही होंगे. उनके लटके-झटकों का दीवाना हर कोई बना हुआ है. Gori Nagori की Fan Following काफ़ी तगड़ी है. इसी बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो Social Media पर बवाल मचा रहा है.
एक झलक पाने कों बेताब रहते है Fans
गोरी के इस Video में आप देख सकते हैं कि लोगों की भीड़ सीटी मारकर डांसर का हौसला बढ़ा रही है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि गोरी अपने लटके झटके दिखा रही है वहीं दर्शक उन पर पैसों की बरसात कर रहे है. Video में गौरी का डांस देख पूरी भीड़ बेकाबू हो रही है. गौरी नागोरी Bigg Boss का हिस्सा भी रह चुकी है जिसके बाद उनकी Fan Following में और भी इज़ाफ़ा हो गया है. आज गौरी नागोरी के फैंस, की संख्या लाखों में है. इनके Fans इनकी एक झलक पाने कों बेताब रहते है.