Gori Nagori Dance Video: सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी ने मंच पर मारी पलटी, देखने वालो के उड़े होश
एंटरटेनमेंट डेस्क, Gori Nagori Dance Video :- गोरी नागोरी आज एक बड़ा नाम बन गई है, एक समय ऐसा भी था जब वह छोटे मंच पर डांस करती थी. आज गोरी नागोरी की गिनती बड़े डांसरों में होती है. यदि आप भी डांस (Gori Nagori Dance Video) के दीवाने हैं, तो आपको पता होगा कि डांस में हरियाणा की Dancing Queen सपना चौधरी आज अलग मुकाम पर पहुंच चुकी है. यदि हरियाणा में सपना चौधरी के Dance के बाद किसी को याद किया जाता है तो उसका नाम सुनीता बेबी है.
सपना की तरह कमर मटका रही है Gori Nagori Dance Video
गौरी नागोरी की दीवानगी का भी एक अलग ही लेवल है, जब भी यह स्टेज पर डांस करने के लिए आती है, तो सभी लोग इनके साथ Dance करने को मजबूर हो जाते हैं चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग. गोरी नागोरी भी अब सपना चौधरी की तरफ डांस करती दिखाई दे रही है. इनकी लोकप्रियता भी इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही है. इनके डांस को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. अपनी डांस अदाओं की वजह से गोरी नागोरी हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है.
सलमान को भी कर दिया था थिरकने को मजबूर
इसी बीच Gori Nagori Dance Video Social Media पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी इन्हें लोगों का काफी प्यार मिलता है. यह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. गोरी नागोरी ने बिग बॉस में सलमान खान के साथ भी डांस किया था. सलमान भी उनके डांसिंग स्टेप को देखकर उनके साथ डांस करने को मजबूर हो गए थे.
डांसिग मूव्स देखकर लोगों के दिलों पर चली छुरिया
इनके डांस ने एक अलग रिकॉर्ड बना दिया है. अपने डांस से यह लोगों के दिलों पर छुरिया चलती हुई दिखाई दे रही है. आप भी इनके डांस को देखकर उनके साथ थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. अगर आपने गोरी नागोरी का यह बिंदास डांस नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा. इस वीडियो को लोगों का भी काफी प्यार मिल रहा है और लोग इसे बार-बार like कर रहे हैं.