Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी की जवानी देख ताऊ ने खोया आपा, युवाओं को भी आने लगी शर्म
मनोरंजन डेस्क, Gori Nagori Dance :- राजस्थान की गोरी नागोरी अपने डांस से लोगों की धड़कने बढ़ाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. उनका नाम लोगों के मन में बस गया है. उनके चाहने वाले उनसे खासा प्रभावित है और उनकी तारीफों के पुल बांधते रहते हैं. गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा कहा जाता है. उनकी तुलना हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी से भी की जाती है. सपना की तरह ही गोरी नागोरी के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है.
हरे सलवार सूट में ढा रही कहर
इन दिनों गोरी नागोरी का एक Video वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह धमाकेदार डांस करते दिख रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह ‘बदली बदली लागे’ गाने पर थिरक रही है. गोरी ने हरे रंग का सलवार सूट पहन रखा है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है और अपने Dance से सबको दीवाना कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने हाथों से दुपट्टे को घुमाते हुए खुले बालों में अपना जलवा बिखेर रही है. उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने है जो उनके बोलचाल के ढंग को और भी रंगीन बनाते है.
लगातार बढ़ रहे गोरी के Fans
अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो आप यहां इसे देख सकते हैं. गोरी नागोरी के डांस के इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जब भी गोरी नागोरी की Performance होती है, देखने वालों का ताँता लग जाता है. गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग में लगातार वृद्धि होती जा रही है. गोरी अपने डांस Moves से सबको अपना दीवाना बना लेती है. वीडियो में आप देखेंगे की गोरी नागोरी के डांस को देखकर एक ताऊ भी झूमने लगता है.