हरियाणा में सरसों खरीदने नहीं पहुंची ‘सरकार’, MSP 5450 रुपए और किसानों को मिला 4200 का भाव
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने दावा किया था कि वह जल्द ही भिवानी में सरसों की खरीद को Start कर देगी. लेकिन अभी तक Bhiwani में सरसों की खरीदारी Government द्वारा शुरू नहीं की गई है. अधिकारियों की मजबूरी और आढ़तियों की दलील के बीच किसान पिस रहा है. सरकार द्वारा सरसों न खरीदने के कारण मंडी में इसका भाव बहुत कम हो गया है. सरसों का MSP जहां ₹5450 प्रति क्विंटल रखा गया था वही मंडी में इस समय किसानों को ₹4200 प्रति क्विंटल में सरसों बेचनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि पहले राम ने मारे, अब भाव नहीं मिल रहे. अगर हमने अब सरसों नहीं बेची तो हमें लाला का ब्याज मार डालेगा.
सरसों के लिए नहीं है कोई सरकारी खरीदार
इस बार पाला पड़ने की वजह से सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण की सरसों का उत्पादन आधा हो गया है. सरकार ने पहले 28 मार्च से सरसों की खरीद प्रति क्विंटल ₹5450 एमएसपी पर करने की बात कही थी. बाद में सरसों के भाव कम होने के कारण सरकार ने 15 March से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की बात रखी. सरकार के द्वारा किए गए दावे मंडियों में पहले ही दिन हवा हवाई हो गए. 15 मार्च को खरीद का पहला दिन था, लेकिन कोई भी अधिकारी सरसों खरीदने के लिए नहीं आया.
किसान ने कहा कहां है दोगुनी आमदनी
मंडी में सरसों बेचने आए किसानों का कहना है कि इस बार सरसों की खराब मिट्टी हो रही है. उसके सरसों 4280 प्रति क्विंटल बिकी है. कोई भी सरकार से पूछने वाला नहीं है कि मोदी जी सरसों के लिए 2 गुना आए करने की कह रहे थे. परंतु मंडी में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा. किसान का कहना है कि पहले पाला पड़ने की मार से फसल खराब हो गई और अब अगर जो भाव मिल रहे हैं उसमें सरसों नहीं बेची तो लाला का ब्याज हम को मार डालेगा. आढ़ती चिराग का कहना है कि हमें कोई दिक्कत नहीं है, दिक्कत सरकार को है, जिसने नमी व तेल की धार के नियम बनाए हैं. उन्होंने कहा है कि जो नियम तय किए गए हैं वह 70 फ़ीसदी सरसों में भी पूरे नहीं होंगे.
ईखरीद पोर्टल में दिक्कत
मार्केट कमेटी के सहायक सचिव प्रदीप कुमार का कहना है कि सरसों की सरकारी खरीद कल से शुरू होनी थी, परंतु खरीद पोर्टल तकनीकी कारणों से यह खरीद शुरू नहीं हो पाई. इसी वजह से सरकारी खरीद भी शुरू नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा है कि ई खरीद पोर्टल एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा. जिससे सरसों की खरीद भी शुरू हो जाएगी.
Please start the himalaya Queen express train from Sarai Rohilla to Chandigarh which has been cancelled from the last any months.People are facing many difficulty.No train is Sonipat to Chandigarh in the morning.pl take up the mattet wiyh Raileay authority to resume train ommediately.