DDA Flats Booking: दिल्ली में सिर्फ 50 हजार में मिल रहे है सरकारी फ्लैट्स, DDA ने खोला 5500 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल
नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदना आसान बात नहीं है. यह हर किसी के वश में नहीं है. दिल्ली के Real Estate महंगे होने की वजह से दिल्ली में अपना घर खरीदना बहुत मुश्किल है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. आप इस मौके पर चौका मार सकते हैं और दिल्ली में सस्ती दरों पर अपना खुद का घर ले सकते हैं.
PM के Vision के हिसाब से शुरू की गई Scheme
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से शुक्रवार को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एक शानदार Hiusing Scheme को शुरू किया गया है . इस स्कीम के तहत दिल्ली में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कैटेगरी के 5,500 फ्लैट मौजूद है. डीडीए का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के विज़न के मुताबिक लोगों को किफायती घर उपलब्ध करवाने के लिए यह स्कीम शुरू की है. डीडीए की Higher Authority जो सारे फैसले करती है उसकी तरफ से 14 जून को शहरी निकाय की Online पहले आओ, पहले पाओ आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत के लिए हामी भर दी गई थी.
10 लाख से भी कम में ले सकते हैं घर
इसमें सिर्फ टोकन राशि देकर आप अपने Favorite इलाके में फ्लैट बुक कर सकते थे. इस योजना के तहत नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट, और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट लेने की सुविधा दी जा रही है. डीडीए ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक इस योजना के जरिए 10 लाख रुपये से कम में भी आपका अपना घर हो सकता है. DDA अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत 30 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
10 July से शुरू होगी बुकिंग
10 जुलाई दोपहर 12:00 बजे से इन्हें बुक करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. DDA की इस योजना के तहत मात्र 50 हजार रुपये की Payment करके फ्लैट को बुक किया जा सकता है. डीडीए ने कहा है कि उसने कोशिश की है कि ग्राहकों को यह घर आकर्षक लगे तथा इसके लिए कनेक्टिविटी से लेकर अन्य सुविधाओं की तरफ खासा ध्यान दिया गया है.
देने होंगे इतने पैसे
नरेला में 1-बीएचके फ्लैट 9.89 लाख रुपये में मिल रहा है. वहीं लोकनायकपुरम में 1-बीएचके फ्लैट की कीमत 26.98 लाख रुपये से 28.47 लाख रुपये के बीच है. 3-बीएचके फ्लैट के लिए आपको 2.08 करोड़ रुपये से 2.18 करोड़ रुपये देने है. वहीं नरेला में 2-बीएचके फ्लैट के Rate 1 करोड़ रुपये है. द्वारका में Flats के Rates 1.23 करोड़ रुपये से 1.33 करोड़ रुपये तक है.