सरकार ने आम जनता को दिया बड़ा तोहफा, अब पुराने चार पहिया वाहनों को स्क्रैप कराने पर भी मिलेगी सब्सिडी
नई दिल्ली :- अगर आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. दिल्ली सरकार की तरफ से 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की गई है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.दिल्ली सरकार की तरफ से कबाड़ हो चुके वाहनों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे वाहनों को स्क्रैप करने पर 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से प्रस्तावित स्क्रैप नीति में इस बारे में जानकारी दी गई है.
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने वाहनों को स्क्रैप करने को लेकर नीति तैयार की है. यह सब्सिडी नए वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट के रूप में दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इस पॉलिसी पर जनता के सुझाव भी लिए जाएंगे, जल्द ही इसे जनता के समक्ष रखा जा सकता है. अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस नीति को मंजूरी के लिए फिलहाल दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को भेजा गया है. सब्सिडी के रूप में सार्वजनिक धन का खर्च भी शामिल है, वहीं वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी भी अपनी समय सीमा पूरी कर चुके वाहन बड़ी संख्या में आपको दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. यह वाहन पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं है.
दिल्ली में तकरीबन 55 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया कैंसिल
परिवहन विभाग की तरफ से ऐसे वाहनों को जप्त करने और उन्हें कबाड़ियों के पास भेजना भी शुरू कर दिया गया था, परंतु इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का हस्तक्षेप हुआ. जिसके बाद दिल्ली सरकार को इसे बीच में ही रोकना पड़ा. कोर्ट की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार दिल्ली सरकार ने वाहनों की स्क्रेपिंग पर एक पॉलिसी तैयार की है. इसमें कमर्शियल और प्राइवेट वाहनों पर छूट के लिए अलग-अलग स्लेब निर्धारित की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वालों को चलाने की अनुमति नहीं है. इसी संबंध में दिल्ली में तकरीबन 55 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा चुका है, वही 1 लाख से ज्यादा वाहनों को स्क्रैप करवाया जा चुका.