Employee Scheme: सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दी बम्पर खुशखबरी, सैलरी में होगा बड़ा इजाफा
नई दिल्ली :- यदि आप भी कोल इंडिया के गैर कार्यकारी Employee है तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की यह खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. कोल इंडिया में काम करने वाले गैर कार्यकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए मजदूर संगठनों के साथ समझौते को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इस समझौते से कर्मचारियों को काफी लाभ होगा.
इन कर्मचारियों की सैलरी में हुआ बड़ा इजाफा
1 जुलाई 2021 से न्यूनतम गारंटीकृत लाभ का 19% बेसिक, वेरिएबल डियरनस अलाउंस, स्पेशल डियरनेस अलाउंस और अटेंडेंस बोनस के अलावा भत्तों में भी 25% की वृद्धि करने का प्रावधान है. इस फैसले से 2.81 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा. कोयला मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कोल इंडिया लिमिटेड, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच NCWA -11 सहमति बनी है, इसी को लेकर एमओयू की भी पुष्टि की गई है.
नेट प्रॉफिट में आ सकती है कमी
इस समझौते से सीआईएल और एससीसीएल के लगभग 2 लाख 81 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो 1 July 2021 से कंपनी के वेतनमान पर काम कर रहे हैं. कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावी 21 महीनों की अवधि के लिए 9000 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान है. वेतन में वृद्धि होने की वजह से कंपनी की चौथी तिमाही में Net Profit में 18% तक की कमी दर्ज की जा सकती है.