Government Scheme: अपना रोजगार शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 75,000 रूपये, 10 मार्च से पहले से करे आवेदन
नारनौल :- सरकार प्रदेश प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, जिसके लिए सरकार पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं. सरकार प्रदेश के अनुसूचित जाति के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार की Scheme चला रही है. महिला समृद्धि Scheme और सूक्ष्म ऋण Scheme के तहत गरीब परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाती है, ताकि वह अपना स्वयं का कोई रोजगार शुरु कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सके.
अनुसूचित जाति के नागरिकों को कराएगी ऋण मुहैया
जिला प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की तरफ से अनुसूचित जाति के परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महिला समृद्धि Scheme और सूक्ष्म योजना के तहत 75,000 रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. इस Loan का उपयोग वह अपने किसी रोजगार को शुरू करने में कर सकते हैं. आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि 5000 से 10,000 तक की Monthly Salary में लोगों का गुजर बसर होना बेहद मुश्किल है. इसलिए जो भी नागरिक ऋण लेना चाहता है वह 10 March 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकता है.
10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
सरकार ने अनुसूचित जाति के परिवारों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 10 March तक आवेदन मांगे है. इच्छुक उम्मीदवार मोहल्ला शिवाजी नगर में स्थित हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में जाकर इस योजना के लिए Apply कर सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रबंधक ने बताया कि महिला समृद्धि Scheme और सूक्ष्म ऋण योजना के द्वारा गरीब परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 75,000 रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाती है.
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस योजना का लाभ लेने के लिए शिवाजी नगर में स्थित हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय आवेदन करना होगा. इसके लिए जारी नियमानुसार केवल 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ आवश्यक Documents जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, PAN कार्ड, परिवार पहचान पत्र (PPP), वोटर Card, जाति प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. यदि किसी को इससे संबंधित कोई समस्या आ रही है तो वह कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-250253 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर पर फोन करने के बाद आपकी समस्या सुनकर उसका समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा.