सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगा PM किसान योजना का लाभ
नई दिल्ली :- देश भर में जरूरतमंद किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है. इसके लिए एक योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना. इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल ₹ 6000 की आर्थिक मदद देती है. अब तक किसानों के खाते में 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वार्षिक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी. अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
इस दिन आएगा पीएम किसान का पैसा
18वीं किस्त जारी हुए लगभग तीन महीने होने जा रहे हैं. आपको बता दें कि ₹6000 की इस आर्थिक सहायता को सरकार सालाना तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खाते में भेजती है. चलिए आपको बताते हैं कि 19वीं किस्त कब आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त अगले फरवरी महीने में जारी कर सकती है. हालांकि सरकार ने किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. वहीं कई किसान अक्सर यह सवाल करते हैं कि क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में पति-पत्नी दोनों लोग ले सकते हैं. नियमों के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड है.
पति-पत्नी दोनों को मिलेगा योजना का लाभ?
नियमों के मुताबिक पति-पत्नी एक परिवार का हिस्सा होते हैं तो दोनों लोग एक साथ स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं. इस स्कीम का लाभ वही लोग ले सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है. अगर आप यह चार बड़ी गलतियां कर रहे हैं तो किस्त पैसा अटक सकता है. पहली गलती अगर आपने पीएम किसान योजना में नया आवेदन किया है तो आपको अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं करनी है. जैसे नाम ,आधार नंबर आदि सब सही होने चाहिए. साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दी गई बैंक अकाउंट डिटेल्स सही हो क्योंकि अगर यह गलत होगी तो आपकी किस्त अटक सकती है.