सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को बिजली बिल पर मिलेगी 80 फीसदी की सब्सिडी
नई दिल्ली :- सरकार की तरफ से किसान भाइयों को कई तरह की सुविधा दी जा रही है ताकि उनकी स्थिति मजबूत हो सके. इसी के चलते सरकार की तरफ से किसानों को एक और खुशखबरी दी गई है. दरअसल काफी बार फसलों के खराब होने से किसान बिजली बिल नहीं भर पाते हैं. विशेषकर सीमांत और छोटे किसानों को ज्यादा Problem होती है. कुछ ऐसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार भी Schemes के जरिए आर्थिक रुप से सहायता मुहैया करवाती है.
किसानों को दी जा रही है 80 फ़ीसदी तक की सब्सिडी
आज हम आपको एक ऐसी ही Scheme के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम एकमुश्त समाधान योजना है. इस स्कीम के तहत किसानों कों बिजली बिल में 80 फीसदी की Subsidy मिलती है. ये सब्सिडी किसानों के बाकी बिलों पर मिल रही है. जिन किसानों ने ये पैसा जमा नहीं किया है, वह इस स्कीम का लाभ ले सकते है. इस योजना के तहत 20 फीसदी रकम जमा कर बाकी बिल का भी भुगतान कर सकते हैं.
किसानों को मिलेगा लाभ
इससे किसानों का लाभ होगा और बिजली कनेक्शन भी Safe रहेगा. जानकारी के अनुसार किसानों को सिचांई के लिए कम पैसे में बिजली दी जाती है. जिसकी दर घरेलू बिजली की दर से कम है. यदि आपके पुराने बिजली के बिल पर Surcharge की रकम 1000 रुपये है तो आपको Surcharge के रूप में केवल 200 रुपये जमा करने होंगे. यानि कि इस स्कीम के तहत आप बिजली बिल पर 800 रुपये की Saving कर सकते है. सरकारी की इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं और एक किलोवाट भार वाले किसानों को उनके बिल पर सरचार्ज 80 फीसदी दी छूट पर मिलेगी.
इस प्रकार मिलती है छूट
वहीं बिजली चोरी के मामलों में 50 फीसदी की छूट मिलती है. इसके अलावा 1 किलोवाट से ज्यादा Load वाले बिजली उपभोक्ताओं को 70 फीसकी की छूट दी जाती है. इसके अतिरिक्त 3 किलोवाट लोड के Commercial उपभओक्ताओं को 60 फीसदी की छूट, 3 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले कॉमर्शियल बिजली उपभोक्ता को 40 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा औधोगिक प्रतिष्ठानों को बिजली बिल सरचार्ज में 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को भी अपना बिजली का बिल 12 किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गई है. ऐसे में उपभोक्तता अपने बाकी के बिल का भुगतान कर सकते हैं.