हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर सरकारी नौकरी, अभी इस लिंक से करे ऑनलाइन अप्लाई
जॉब डेस्क :- जो भी युवा बेरोजगार है और इन दिनों अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके लिए हम नौकरी से संबंधित अपडेट लेकर आए हैं. अगर आप भी इन दिनों Job की तलाश में है तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आपको बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती की जा रही है. यह भर्ती Permanent आधार पर की जा रही है.
ऑनलाइन माध्यम से भेजें आवेदन
अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हुई थी तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2024 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिशल Website पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं.
देनी होगी इतनी Application Fees
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा जैसे Gen/ OBC / EBC (CL) उम्मीदवारों को 1000 रुपये, व SC/ ST/ EBC (NCL)/ PWD को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. इन पदों के लिए 21 साल से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार को छूट भी दी जाएगी.
इस प्रकार होगा Selection
अगर इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अब अगर चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके बाद Medical परीक्षा होगी तथा सभी चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 53,100/- रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे.