Government Scheme: इस फसल की खेती न करने वालों को सरकार का बड़ा गिफ्ट, अब प्रति एकड़ पर मिलेंगे 7000 रुपए
चंडीगढ़ :- किसानों का हमारे देश के विकास में विशेष योगदान है. किसान खुद भूखे रहकर दूसरों के लिए अनाज पैदा करते हैं. बहुत बार तो ऐसा होता है कि कुछ प्राकृतिक आपदाएं आने के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर कई महत्वपूर्ण Scheme चलाई हुई है. इन्हीं योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना PM किसान सम्मान निधि योजना और ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना भी है.
पीएम किसान सम्मान निधि में सरकार देती है इतनी Amount
बहुत सारी सरकारी योजनाएं ऐसी होती है जिसके बारे में किसानों को पता नहीं होता. PM किसान सम्मान निधि Scheme के तहत सरकार किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता देती है. इसके अलावा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना भी है. इस योजना का उद्देश्य धान की फसल को छोड़कर दूसरी कोई भी फसल उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है.
धान की खेती में होती है पानी की अधिक खपत
धान की खेती में पानी की खपत अधिक होती है. समय के साथ- साथ भू- जल स्तर गिरता ही जा रहा है. अगर इसी तरह भूजल स्तर गिरता रहा तो Future में पानी का संकट पैदा हो जाएगा. इसी संकट से बचने और जल संरक्षण के लिए सरकार ने ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना चलाई है. इस Scheme के तहत धान की फसल छोड़कर अन्य फसलो जैसे मक्का, बाजरा, कपास और मूंग की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रति एकड़ के हिसाब से 7000 रूपये की आर्थिक सहायता देती है.
योजना के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online आवेदन करना होगा. प्रत्येक वर्ष सरकार इस योजना के तहत Registration के लिए Notice जारी करती है. अबकी बार सरकार नें ऑनलाइन Apply करने के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के Portal पर जाना होगा सभी दस्तावेजों के साथ Online फॉर्म जमा करना होगा.