नई दिल्लीलाइफस्टाइल

Delhi AIIMS: सरकार की आम जनता के लिए बड़ी घोषणा, अब 24 घंटे निशुल्क वाईफाई की सुविधा से लैस होगा दिल्ली AIIMS

नई दिल्ली :- Delhi AIIMS में संस्थान के Doctors, Medical के छात्रों, कर्मचारियों, मरीजो और उनके परिजनों को किसी ना किसी कार्य से Internet की आवश्यकता होती है. AIIMS में मरीजों के इलाज के साथ- साथ मेडिकल शिक्षा व शोध कार्य भी होता है. ऐसी स्थिति में Cyber सुरक्षा को लेकर खतरा अधिक हो जाता है. अतः AIIMS प्रशासन ने संस्था के सभी सेंटरों को एक WI-FI Network से जोड़ने का सोचा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

AIIMS Delhi

अब AIIMS में Wi-Fi Network की सुविधा

दिल्ली AIIMs परिसर अब जल्द ही WI-FI Network की सुविधा से लैस होगा. इसके लिए एम्स प्रशासन ने शुक्रवार को Neuro Surgery के प्रोफेसर डॉ विवेक टंडन के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय Committee गठित की है. इस कमेटी का कार्य एम्स में वाईफाई नेटवर्क की सुविधा विकसित करना है. कमेटी के द्वारा 15 जून तक एक टेंडर जारी कर एक निजी Agency को नियुक्त किया जाएगा. वह एजेंसी इन के सभी सेंटरों का Surveys कर वाईफाई नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 15 जुलाई तक अपनी Report Submit करेगी.

 24 घंटे मिलेगी Free सुविधा

AIIMS प्रशासन ने कहा है संस्थान के डॉक्टर, मेडिकल के छात्र, कर्मचारियों के साथ- साथ मरीजों तथा उनके परिजनों को भी एम्स में 24 घंटे निशुल्क वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इससे मरीज और उनके घरवाले आसानी से अपनी जांच Report Online Download कर सकेंगे. आपको बता दे कि अब तक संस्थान के कुछ नवनिर्मित केंद्रों को छोड़कर मुख्य अस्पताल सहित अधिकतर सेंटरों में वाई-फाई की सुविधा सही नहीं थी. बीते मार्च महीने में एम्स ने संस्थान को 5G नेटवर्क की सुविधा से लैस करने की पहल भी की थी.

शोध कार्य के लिए भी वाईफाई की आवश्यकता

AIIMS के डॉक्टर ने बताया कि पिछले साल नवंबर में संस्थान के सर्वर पर हुए रैनसमवेयर Attack की घटना के कारण संस्थान में Internet की समस्या बहुत गंभीर हो गई थी. इस कारण से मेडिकल शिक्षा व शोध से जुड़े कार्यों में डॉक्टर को Mobile के Wi-Fi Network का इस्तेमाल करना पड़ता था. इस स्थिति में साइबर सुरक्षा को लेकर खतरा बहुत बढ़ गया था. इसलिए अब एम्स प्रशासन ने संस्था के सभी सेंटरों को एक वाईफाई Network से जोड़ने की पहल की है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button