Digvijay Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला की शादी में नहीं पहुंचे दादा और चाचा, बाबा रामदेव ने दिया दूल्हे को आशीर्वाद
चंडीगढ़ :- जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala Marriage) की शादी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. दिग्विजय चौटाला की शादी के प्रति भोज का कार्यक्रम हिसार के जीटीएम ग्राउंड में आयोजित किया गया है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में दोपहर तक भी दिग्विजय के दादा पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला तथा चाचा अभय सिंह चौटाला नहीं पहुंचे. किंतु पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा बाबा रामदेव सहित अन्य राजनीतिक हस्तियों ने प्रति भोज के कार्यक्रम में पहुंचकर दूल्हे को आशीर्वाद दिया. आपको बता दें कि यहां पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे.
दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी का प्रतिभोज
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के बेटे तथा Deputy CM दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी के कार्यक्रमों में रौनक चल रही है. हालांकि दोपहर 2:00 बजे तक भी उनके प्रति भोज कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह चौटाला के चाचा तथा दादा नहीं आए. परंतु उनके अलावा बाबा रामदेव और प्रकाश सिंह बादल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए. इनके साथ – साथ देश भर से लोग इस समारोह में पहुंच रहे हैं. अनुमान है कि दोपहर 2:00 बजे तक ही करीब 2000 से भी अधिक लोगों ने प्रतिभोज कार्यक्रम में पहुंचकर चौटाला परिवार को बधाइयां दी. इस अवसर पर मुख्य मंच पर अजय सिंह चौटाला स्वयं बधाइयां स्वीकार कर रहे थे.
प्रीतिभोज के जरिए राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन
कहा जा रहा है कि शादी (Digvijay Singh Chautala Marriage) से पहले प्रीतिभोज के इस समारोह को जजपा की तरफ से शक्ति प्रदर्शन के रूप में पेश किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश भर से जजपा के साथ- साथ अन्य कई राजनीतिक दलों से भी वे लोग पहुंचे जो चौटाला परिवार के संपर्क में रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस समारोह के लिए हजार से भी ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. प्रतिभोज के इस समारोह में सामान्य लोगों के लिए एक बड़ा Hall तथा VIP के लिए अलग Hall की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि महिलाओं के खाने के लिए भी अलग Hall की व्यवस्था थी.