Haryana News: हरियाणा में दादा- पोते में छिड़ी सियासी जंग, पोते दुष्यंत के खिलाफ उचाना कलां सीट से मैदान मे उतरेंगे OP चौटाला
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हर दिन चुनावों के समीकरण को लेकर नई खबरें सामने आ रही है. कई बार तो इस प्रकार की खबरें भी सामने आती है कि अबकी बार बीजेपी और जेजेपी एक साथ चुनाव नहीं लड़ेंगी. स्पष्ट रूप से अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. अब Haryana के विधानसभा चुनाव में आपको दादा और पोता एक सीट के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे.
हरियाणा में एक सीट पर लड़ेंगे दादा और पोता
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पोते दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जींद की उचाना कलां सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अब Haryana के विधानसभा चुनाव में Jind की उचाना कलां विधानसभा सीट हॉट सीट बनती हुई दिखाई दे रही है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मौजूदा समय में जेजेपी के नेता है. इनेलो के टूटने के बाद जेजेपी पार्टी बनाई गई थी. हरियाणा में BJP और JJP की सरकार है. अब ओम प्रकाश चौटाला ने उचाना कला गांव में चुनाव लड़ने का फैसला राज्य स्तरीय मीटिंग में लिया है. इस फैसले से चुनावी रण में दादा और पोते की टक्कर देखने को मिलेगी. देखना होगा कि जनता किसे अपना उम्मीदवार चुनती है.