Delhi Metro के यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इस मोबाइल ऐप्लिकेशन से ले सकेंगे टिकट
नई दिल्ली :- यदि आप भी रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से हमेशा प्रयास किए जाते हैं कि यात्रियों का सफर और भी आरामदायक बनाया जा सके. इसी दिशा में अब डीएमआरसी की तरफ से हाल ही में यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी गई है. Delhi Metro में सफर करने वाले लोग अब One Delhi नाम की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए काफी आसानी से टिकट बुक करवा पाएंगे. इसके बाद यात्री बिना किसी रूकावट के मेट्रो और बस दोनों में काफी आसानी से सफर कर पाएंगे.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर
DTC बसों में पहले से ही One Delhi एप्लीकेशन के माध्यम से यात्री Ticket ले सकते हैं, जानकारी देते हुए बताया गया कि अब इस सेवा को मेट्रो के लिए भी शुरू कर दिया गया है. इस सुविधा का शुभारंभ मेट्रो भवन में किया गया था. इस दौरान डीएमआरसी के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर विकास कुमार, आईएएस परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा और सेंटर फॉर मोबिलिटी के प्रमुख प्रवेश बियानी भी मौजूद रहे. वर्तमान में डीएमआरसी कई चैनल जैसे DMRC सारथी App , व्हाट्सएप, पेटीएम, डीएमआरसी ट्रैवल App और फोनपे आदि के माध्यम से डिजिटल QR टिकटों की बिक्री भी कर रहा है.इन चैनलों के जरिए हर दिन तकरीबन 1.2 लाख डिजिटल कर टिकट सेल किए जाते हैं.
मेट्रो में सफर करने वाले यात्री भी ले पाएंगे ऑनलाइन टिकट
One Delhi App इस समय सिर्फ DTC बसों के लिए ही डिजिटल QR टिकट जारी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना लगभग 3 लाख एक्टिव यूजर्स के साथ टिकट की बिक्री की औसत संख्या 1.5 लाख प्रतिदिन है. अब इस App के जरिए से मेट्रो और डीटीसी बसों के लिए QR टिकट जारी करने के एकीकरण से दिल्ली मेट्रो टिकट जारी करने के लिए एक और चैनल जुड़ जाएगा. जिससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है. यह फैसला दिल्ली मेट्रो से की जाने वाली यात्रा को और भी आनंदमय बनाने के लिए किया गया है.