माता के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब दिल्ली से श्रीनगर तक उड़ान भरेंगी वंदे भारत स्लीपर
नई दिल्ली :- नई दिल्ली से श्रीनगर को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ऐलान हो चुका है। भारतीय रेलवे की ये नई पहल कश्मीर घाटी को राजधानी से सीधे जोड़ने का काम करेगी। यह ट्रेन उदमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी और सफर को न सिर्फ तेज बल्कि आरामदायक भी बनाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेन जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लॉन्च की जाएगी। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस ऐतिहासिक ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे और जल्द ही इसका कमर्शियल संचालन शुरू हो जाएगा।
किन स्टेशनों पर होगा नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का पड़ाव
दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन करीब 800 किलोमीटर की दूरी महज 13 घंटों में तय करेगी। ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगली सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस दौरान यह अम्बाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, जम्मू तवी, कटरा, संगलदान और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। फिलहाल, श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को जम्मू या उदमपुर तक ट्रेन से पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन इस नई ट्रेन के जरिए सफर ना सिर्फ सीधा होगा, बल्कि इसमें समय और ऊर्जा की भी बचत होगी।
क्या होगा नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का किराया
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को विशेष रूप से रातभर के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रेन में 11 एसी 3-टियर, 4 एसी 2-टियर, और 1 फर्स्ट एसी कोच होंगे। टिकट की कीमतें भी आकर्षक रखी गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एसी 3-टियर का कियारा 2000 रुपये से शुरू है, वहीं 2500 रुपये एसी 2 टियर और फर्स्ट एसी के लिए 3000 रुपये का किराया यात्रियों को देना होगा। हालांकि, अभी किराए को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत के चलने से यात्रियों की हो जाएगी मौज
यह ट्रेन सिर्फ यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं बल्कि कश्मीर घाटी में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। सफर के दौरान यात्री उत्तरी भारत के खूबसूरत पहाड़ों और वादियों का आनंद ले सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन न केवल तेज गति बल्कि आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस होगी।