किसान के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना पानी जमीन पर खेती करने के लिए तैयार किए जा रहे हाइब्रिड बीज
झज्जर :- यदि आप भी किसान है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि बढ़ती आबादी के साथ खाद संबंधित ज़रूरतें भी बढ़ती जा रही है. अब इन्हीं को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में फल और सब्जियों की पैदावार बढ़ाना भी बेहद जरूरी हो गया है. इसी दिशा में झज्जर जिले के रईया गांव में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी का रीजनल सेंटर बनाया जा रहा है. इससे किसान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस बागवानी सेंटर को तकरीबन 100 एकड़ जमीन में बनाया गया. इसमें शुष्क जमीन पर फल और सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए रिसर्च भी की जा रही है.
अब किसानों को मिल रहे हैं इस बागवानी के फायदे
झज्जर के रईया गांव की पंचायती जमीन पर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं मौजूदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से साल 2016-17 में इस बागवानी की नींव रखी गई थी. बता दे कि यहां पर करोड़ों रुपए की लागत से 100 एकड़ में महाराणा प्रताप Horticulture यूनिवर्सिटी का रीजनल सेंट्रल स्थापित किया गया है. इस केंद्र को शुरू करने का Main उद्देश्य किसानों के लिए बढ़िया क्वालिटी के फलों और सब्जियों के बीच तथा पौध उपलब्ध करवाना है. दक्षिण हरियाणा के इलाके में पहले ही पानी की कमी है, ऐसे में इस फैसले से यहां पैदावार बढ़ सकती है.
पैदावार में भी हो रही है वृद्धि
इंचार्ज डॉक्टर एसपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2021 में इस केंद्र का काम शुरू हुआ था. अब इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आने लगे हैं.इस केंद्र में किसानों को साल में दो-तीन बार फसलों को उगाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. यहां भिंडी का एक ऐसा पौधा है, जिसे हाइब्रिड से तैयार किया गया है जिससे किसान भिंडी की दो से तीन गुना ज्यादा पैदावार पैदा कर सकते हैं. साथ ही किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.