आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी अस्पताल में OPD पर्ची के लिए आधार कार्ड जरुरी नहीं
जींद :- जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में मरीजों को OPD पर्ची के लिए अब अपने साथ आधार कार्ड नहीं लाना होगा. बता दे कि अब मरीज ओपीडी पर्ची के लिए अपनी किसी भी आईडी का इस्तेमाल कर पाएंगे, हालांकि इससे पहले आधार कार्ड देखकर ही पर्ची काटी जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग के डीजी ने प्रदेश के सीएमओ को पत्र जारी करते हुए आदेश दिए कि अब ओपीडी पर्ची के लिए आधार कार्ड होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाए. मरीज किसी भी आईडी से ओपीडी पर्ची बनवा सकता है.
बिना आधार कार्ड के भी आप कटवा पाएंगे OPD पर्ची
वही आदेशों में यह स्पष्ट कहा गया कि अगर मरीज इमरजेंसी में आता है और उसकी तबीयत ज्यादा खराब है, तो पहले उसे उपचार किया जाना चाहिए. उसके बाद ही उससे ID या अन्य संबंधित कागजी कार्यवाही की जानी चाहिए. अगर गंभीर मरीज के उपचार से पहले किसी भी चिकित्सक या अन्य स्टाफ कर्मी द्वारा पहचान पत्र या Family ID मांगी जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों की ओपीडी पर्ची के लिए पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाता है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए नए निर्देश
जिसमें ऑपरेटर द्वारा मरीज के मोबाइल नंबर, उसका नाम, आधार कार्ड, फैमिली आईडी नंबर मांगा जाता है, ताकि जब वह दोबारा आए तो हर बार जानकारी उससे ना मांगी जाए. चिकित्सक जांच ऑनलाइन ही भेजी आएगी, जिससे मरीज के समय की भी बचत होगी. स्वास्थ्य विभाग निदेशालय की तरफ से प्रदेश भर के सभी CMO को पत्र जारी करते हुए मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए आधार कार्ड जरूरत नहीं है, बल्कि इसके बजाय मरीज वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या दूसरे किसी भी आईडी को दिखाकर भी अपनी ओपीडी स्लिप बनवा सकते हैं.
अगर ओपीडी पर्ची काउंटर पर बैठे ऑपरेटर ऐसा करने से मना करते हैं, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी जाए ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके.