Sonipat News: सोनीपत वासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन का होगा ठहराव
सोनीपत, Sonipat News :- हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि दिल्ली से अमृतसर तक प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के रूट पर सोनीपत में भी ठहराव होगा. इस प्रकार सोनीपत जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात दी गई है. नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन (NHSRCL) की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है.
शहर के केंद्र से 10 किलोमीटर दूर होगा स्टेशन
NHSRCL ने बताया कि दिल्ली से अमृतसर तक कुल 475 किलोमीटर का Distance है.सोनीपत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण सोनीपत-रेवाड़ी रोड पर प्रस्तावित है. यह स्टेशन सोनीपत शहर के केंद्र से करीबन 10 किलोमीटर दूरी पर बनाया जाएगा. दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फराटा भरेगी. यह ट्रेन दिल्ली से अमृतसर तक का सफर पूरा करने में करीबन 3 घंटे का समय लेगी.
रूट पर बनाए जाएंगे कुल 10 स्टेशन
इस Route पर कुल 10 स्टेशन तैयार किए जाएंगे. इनमें दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, ब्यास और अमृतसर शामिल हैं. बुलेट ट्रेन के सोनीपत में ठहराव से इस जिले के लोगों को दिल्ली, अमृतसर और अन्य प्रमुख शहरों के बीच आने- जाने में सुविधा मिलेगी. सोनीपत जिले के लोग आसानी से इन शहरों में आवागमन कर पाएंगे.
साल 2025 में Project शुरू होने की संभावना
यह ट्रेन आर्थिक विकास को बढ़ाने में भी योगदान देगी. NHSRCL ने बताया कि इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी. संभावित है कि इस परियोजना का निर्माण 2025 में शुरू हो जाएगा.