Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
महेंद्रगढ़ न्यूज़

Haryana News: हरियाणावासियो के के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब महेंद्रगढ़ जिले की इस गांव में बनेगी IMT

महेंद्रगढ़, Haryana News :- चुनाव से पहले हरियाणा वासियो को भाजपा सरकार एक और तोहफा देने जा रही है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खुदाना गांव में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (Industrial Model Township) आईएमटी बनाने का फैसला किया गया है. हालांकि सरकार के इस फैसले के बीच बहुत अड़चने आ रही थी, परंतु अब आईएमटी (IMT) तक जाने वाले 192 फुट के मुख्य रास्तों में जिन प्राइवेट लोगों की जमीन थी वह सभी  सरकार को अपनी जमीन बेचने के लिए मान गए है. गांव के लोगों द्वारा आईएमटी स्थापित करने के लिए 1,043 एकड़ जमीन सरकार को सौंप जा चुकी है.

cm 2

मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

आईएमटी का शिलान्यास पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 24 फरवरी 2019 को किया जा चुका है . पहाड़ो की तलहती में बनने वाली है यह हरियाणा की पहली आईएमटी होगी. रामविलास शर्मा ने अपने बयान में बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में औद्योगिक विकास के लिए खुदाना आईएमटी मिल का पत्थर साबित होगी.

शिक्षा मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महेंद्रगढ़ के खुराना गांव में आईएमटी स्थापित करने का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का है. इस प्रोजेक्ट Project ) को लेकर उन्होंने पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मीटिंग की थी. सालों के संघर्ष के बाद अब आईएमटी का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है. उम्मीद है कि इसके बनने से यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button