Fertilizers- Seeds Dealer License: हरियाणा में युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 10वीं युवा भी बन सकेंगे खाद- बीज के डीलर
नारनौल :- दसवीं पास युवा जो खाद- बीज के डीलर बनना चाहते है. उनके लिए हरियाणा एग्रीकल्चर मनेजमेंट एक्सटेंशन ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (HAMATI) की तरफ एक महत्वपूर्ण आई है. ऐसे युवकों को 10वीं कक्षा के बाद Diploma इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फार इनपुट डीलर (DAASI) कराया जाएगा. इस Course का सबसे बड़ा फायदा यह है कि युवा Course करने के बाद विक्रेताओं को खाद- बीज से संबंधित विभिन्न जानकारियां दे पाएगा, और बेहतर खाद- बीज खरीदने में किसानो की मदद कर पाएगा.
48 सप्ताह तक दिया जाएगा प्रशिक्षण
HAMATI के द्वारा 10वीं पास युवाओं को 48 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें Diploma दिया जाएगा. डिप्लोमा करने के लिए युवाओं को 20,000 रुपये Fees के रूप में जमा करवाने होंगे. इसके बाद युवाओं की Class शुरू कर दी जाएगी. इस कोर्स के दौरान युवाओं को सप्ताह में केवल एक बार क्लास दी जाती है. 48 सप्ताह के बाद Course पूरा होने पर हमेठी की तरफ से युवाओं को डिप्लोमा दिया जाएगा.
डिप्लोमा के बाद युवाओं दिया जाएगा लाइसेंस
उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि Diploma के आधार पर युवा को भारत के किसी भी राज्य में खाद, बीज व दवाई बेचने का लाइसेंस दिया जाता है. इससे पहले खाद- बीज, दवाइयों का लाइसेंस लेने के लिए किसी Diploma की आवश्यकता नहीं होती थी. इससे पहले जो भी व्यक्ति व्यवसाय करता था उसी के पास लाइसेंस होता था. यह लाइसेंस कृषि विभाग के जिला उप कृषि निदेशक द्वारा दिया जाएगा. यह लाइसेंस प्राप्त होने के बाद युवा देश के किसी भी राज्य में खाद Seeds से संबंधित काम कर सकते हैं. इससे किसानों को तो लाभ होगा ही साथ ही युवाओं को भी आर्थिक फायदा होगा.
युवा कर सकता है शुरू स्वयं का रोजगार
डॉ. जयकृष्ण आभीर ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान अपने खेतो के लिए कीटनाशक उर्वरक दुकान से खरीदता है. वही DDA बलवंत सहारण ने बताया कि डिप्लोमा के बिना किसी भी युवा का License नहीं बनेगा. लाइसेंस बनवाने के लिए डिप्लोमा जरूरी किया गया है ताकि युवाओं को डिप्लोमा के दौरान प्रशिक्षण से खाद- बीज से यसंबंधित जानकारी मिल सके, और उनके लिए खाद बीज का कार्य आसान हो सके. लाइसेंस के लिए (HDAASFI) डिप्लोमा करना अनिवार्य है, इसके बाद ही पुराने और नए लाइसेंस रिन्यूवल किए जाएंगे.
Rajasthan me bhi shuru kar sakte h kya or hameti course ki pori jankari kaha se le