विदेश जाने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी, अब वीजा पासपोर्ट के बिना सिर्फ आधार कार्ड से कर सकेंगे एंट्री
नई दिल्ली :- आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, मगर आपका Passport नहीं बना हुआ है. ऐसे में आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. इन देशों में आप बिना पासपोर्ट के ही आना जाना कर सकते हैं. आपके पास केवल आधार कार्ड होना चाहिए और आप इस देश की यात्रा कर सकते हैं. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि वे कौन से देश है तो बता दें कि ये देश भूटान और नेपाल है. आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं कि यहां जाने के लिए किन ID Card की आवश्यकता होती है.
भूटान जाने के लिए चाहिए ये कागजात
भूटान सड़क और हवाई मार्गों से अच्छी तरह Connect है. आप दोनों माध्यमों से यहां जा सकते हैं. भूटान जाने के लिए भारतीय यात्रियों को अपना पासपोर्ट चाहिए होगा, जो कम से कम 6 महीने के लिए Valid हो और यदि पासपोर्ट नहीं है तो वोटर कार्ड भी Use कर सकते है. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल पहचान पत्र लाना Compulsary है.
नेपाल में जा सकते है इस प्रकार
भूटान के जैसे ही यहाँ भी आप सड़क, ट्रेन और हवाई मार्ग से नेपाल जा सकते हैं. भारत से काठमांडू, नेपाल के लिए हवाई सेवाएँ उपलब्ध है. नेपाल सरकार का कहना है कि उसे केवल वो Documents चाहिए होता है जो आपकी भारतीय नागरिकता साबित करें. वैसे तो नेपाल आना-जाना बेहद सरल है. आप Nepal जाकर वहाँ की खूबसूरत वादियों का मजा उठा सकते हैं. आप यहां के बेहतरीन पर्यटन स्थल का लुत्फ़ भी उठा सकते है.
इन देशों में जाने के लिए भी नहीं चाहिए होता वीज़ा
भूटान और नेपाल के अतिरिक्त भी कुछ ऐसे देश हैं जहां आपको पासपोर्ट की आवश्यकता होती है लेकिन वीजा की नहीं. आप बिना वीजा के दुनिया भर के 58 देशों में घूम सकते है. इन देशों में जाने के लिए आपको पासपोर्ट चाहिए होता है. बिना वीजा के आप मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाऊ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देशों की यात्रा का आनंद ले सकते है.