नई दिल्ली

वैष्‍णो देवी भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्‍टेशन पर भी शुरू होगा ये काम

नई दिल्ली :- मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी हर साल मां वैष्णो देवी के धाम पर हाजिरी लगाने जाते हैं या फिर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे. आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) की ओर से जल्द कटरा रेलवे स्टेशन पर आरएफआईडी रजिस्ट्रेशन (RFID Registration)की प्रक्रिया कों शुरू किया जायेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

katra railway station

भक्तों को मिलेगी लंबी लाइन से राहत 

इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही भारी भीड़ के दौरान भक्तों को लंबी लाइन में लगने से निजात मिलेगी. बोर्ड के CEO अंशुल गर्ग ने जानकारी दी कि स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन के लिए अलग- अलग Counter बनाए जाएंगे. आरएफआईडी रजिस्ट्रेशन यात्रा के लिए आवश्यक हैं. अभी इसकी सुविधा कुछ ही काउंटर पर उपलब्ध है. इन काउंटर को रेलवे स्टेशन पर भी खोले जाने की योजना बनाई जा रही है.

बाणगंगा में Laser Show की योजना 

सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा और सुविधा श्राइन बोर्ड की पहली प्राथमिकता है. स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलकर दुनियाभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को राहत प्रदान की जाएगी. इसे अलावा बोर्ड पारंपरिक मार्ग से भवन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए माता की कहानी के आधार पर बाणगंगा में लेजर शो की भी योजना बनाई जा रही है.

18 महीने में पूरा होगा नए वैश्णवी भवन का निर्माण 

अर्धकुंवारी में हर वक़्त 2500 से 3,000 तीर्थयात्रा के रुकने की व्यवस्था की जाएगी. इससे भीड़ को मैनेज किया जा सकेगा. चैत्र नवरात्रि से भक्तों को दर्शनी ड्योढ़ी, अर्धकुंवारी और मुख्य भवन रंगीन LED रोशनी से जगमग नज़र आएगा. गर्ग ने यह भी बताया कि नए वैष्णवी भवन के बनने से रोजाना 300 भक्त ठहर सकेंगे. इस भवन का निर्माण 18 महीने में पूरा हो जाएगा. यहां पर Washroom के साथ भोजनालय की भी व्यवस्था की जाएगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button