गेहूं की कटाई के बाद उगाएं यह सब्जी, 45 दिन में मिलेगा शानदार मुनाफा
नई दिल्ली :- भागलपुर में अब गेहूं की फसल खत्म हो गई है और खेत खाली हैं। लोग अब इन खेतों में कोई फसल नहीं उगाना चाहते, खासकर बाढ़ वाले इलाकों में। लेकिन अगर आप जल्दी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसी सब्जियों की खेती कर सकते हैं, जो 45 से 50 दिन में तैयार हो जाती हैं।
गरमा गोभी से मुनाफा
अगर आपका खेत खाली है, तो आप गरमा गोभी उगा सकते हैं। यह गोभी 40 से 50 दिन में तैयार हो जाती है और बाजार में इसका एक जोड़ा 80 रुपये तक बिक सकता है। इस तरह से आप जल्दी मुनाफा कमा सकते हैं।
कैसे करें गोभी की खेती
कृषि विशेषज्ञ गुंजेश गुंजन ने बताया कि गोभी की खेती के लिए सबसे पहले खेत को अच्छे से जुताई करें। फिर हल्का गोबर या वर्मी कंपोस्ट डालें और उसे अच्छे से मिला लें। इसके बाद तैयार पौधों की रोपाई करें। पानी का ध्यान रखें और खेत में बारिश का पानी सही तरीके से निकले, ताकि फसल को अच्छा मुनाफा मिले।
इस तरह से, अगर आप ठीक से खेती करें, तो गरमा गोभी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।