गुरुग्राम जिले की हुई बल्ले-बल्ले, जल्द शहर में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें
गुरुग्राम :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में जीएमडीए की 14वीं बैठक के बाद एक के बाद एक कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। इसमें साइबर सिटी में 400 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, 670 एमएलडी नहरी पेयजल आपूर्ति, और 3,034.82 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी जैसे अहम फैसले शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) शहर को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पेयजल आपूर्ति में होगा बड़ा सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मई के बाद से गुरुग्राम के निवासियों को GMDA के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से 670 एमएलडी नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। चंदू स्थित जल संयंत्र में 100 एमएलडी की नई यूनिट भी स्थापित हो चुकी है।
कूड़ा निस्तारण में सख्ती, रेन वाटर हार्वेस्टिंग में तेजी
बैठक के दौरान सीएम ने इकोग्रीन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें लिप्त पाया जाता है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने के लिए भी दस दिन की समयसीमा तय की।
बुनियादी ढांचे में होगा बड़ा निवेश
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि वजीराबाद में निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य शुरू हो चुका है और यह जून 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। साथ ही 700 बेड का अस्पताल और नया बस अड्डा भी योजनाओं में शामिल हैं, जिनकी समीक्षा बैठक में की गई।
फ्लाईओवर और सीवरेज प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार
-
सेक्टर 45, 46, 51 और 52 में ₹52 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।
-
सेक्टर 85-90 के जंक्शनों पर ₹59 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव।
-
ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पुनर्विकास पर ₹634 करोड़ खर्च होंगे।
-
वाटिका चौक से NH-48 तक SPR रोड का उन्नयन किया जाएगा।
-
धनवापुर और बहरामपुर में 120 और 100 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
बख्तावर चौक पर अंडरपास, मास्टर वाटर ड्रेनेज का विकास
बख्तावर चौक पर अंडरपास और पांच ग्रेड सेपरेशन ओवरलेपिंग बनाए जाएंगे, जिस पर ₹350 करोड़ खर्च अनुमानित है। सेक्टर 78-80 के बीच मास्टर सेक्टर रोड और ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी गई है।
पुरानी पाइपलाइन और सीवर सिस्टम को बदला जाएगा
-
11.5 किलोमीटर लंबी 1300 एमएम एमएस पाइपलाइन को बदलने पर ₹110 करोड़ खर्च होंगे।
-
पुरानी सीवर लाइन के सुधार और सफाई के लिए ₹134 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
-
तीन नए रेलवे कल्वर्ट्स भी प्रस्तावित हैं, जिन पर ₹52 करोड़ खर्च होंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस अहम बैठक में चंडीगढ़ से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल, परिवहन विभाग के एसीएस अशोक खेमका, और जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। साथ ही गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव और विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।