Gurugram News: गुरुग्राम में यहाँ कबाड़ से बना है कैफे, चाय- कॉफी में आती है मनाली वाली फीलिंग
गुरुग्राम, Gurugram News :- आप सभी लोगों ने कभी ना कभी कैफे तो अवश्य ही देखे होंगे, परंतु आज हम आपको हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित एक ऐसे कैफे के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो पूरी तरह से कबाड़ से तैयार किया गया है. आप भी इसे देखकर काफी हैरान रहने वाले है. गुरुग्राम के गांव गरतपुर बांस में स्थित थ्रोटल श्रोत्तल लेपर्ड ट्रेल पूरी तरह से कबाड़ की चीजों से तैयार किया गया है. हर कोई इस कैफे को देखकर असमंजस में पड़ जाता है कि कबाड़ की चीजों से ऐसा भी किया जा सकता है.
इन दिनो गुरुग्राम के इस कैफे के हो रहे हैं काफी चर्चे
जब इस कैफे के संचालक निर्भय से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस कैफे की शुरुआत अपने भाई के साथ की थी. इस कैफे को 3 साल पहले शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि मैं और मेरा भाई यहां घूमने आए थे, जिसके बाद यह देखकर काफी हैरानी हुई कि गुरुग्राम में भी जंगल है. उसके बाद उन्होंने यहां पर कैफे खोलने का फैसला लिया और यह कैफे जिस जगह पर स्थित है, वहां पर अलग ही प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलती है.
शिमला- मनाली जैसे प्राकृतिक सुंदरता के अनुसार
यहां पर आपको शिमला- मनाली जैसी सुंदरता के नजारे देखने को मिल जाते हैं. इसीलिए उन्होंने यहां कैफे शुरू करने का फैसला लिया, जिससे लोग यहां पर आए और चाय कॉफी पी सके, लेकिन उनका कैफे ऐसा है कि वह हर वैरायटी का खाना भी लोगों को उपलब्ध करवाते है. इस कैफे के एक साइड में मिट्टी व नदी है और दूसरी साइड पहाड़, जिस वजह से यहां काफी लोग घूमने भी आते है.