गुरुग्राम न्यूज़

Gurugram News: रेजांग ला चौक से IGI एयरपोर्ट तक चलेगी मेट्रो, आम जनता का सफर होगा आसान

गुरुग्राम :- हरियाणा सरकार यात्रियों की सुविधा को पहले की अपेक्षा और भी बेहतर बनाने के लिए गुरुग्राम हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर City के बीच मेट्रो चलाने की तैयारी में है. PM गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर City के बीच 28.5 km लंबी मेट्रो Train परियोजना को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में 3 मेट्रो Train परियोजनाओं की घोषणा की है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro 2

PIB द्वारा किया जा चुका अनुमोदित

हरियाणा सरकार राज्य के विकास के लिए निरंतर नई- नई परियोजनाएं लेकर आ रही है. नई मेट्रो रेल परियोजनाओ के संपूर्ण होने पर इसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा. पहले की अपेक्षा यात्रियों का सफर ओर भी सुहावना होगा. नई मेट्रो रेल परियोजना को PIB द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है, अब केवल इस परियोजना के लिए अंतिम मंजूरी शेष रहती है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को रेजांगला चौक से वाया द्वारका सेक्टर 21 गुरुग्राम तक एक ओर मेट्रो रेल परियोजना केंद्रीय आवास शहरी मामलों के मंत्रालय के पास भेजी गई है.

डबल डेकर मेट्रो कनेक्टिविटी का भी किया जा रहा विचार 

Friday को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल की 52वीं समीक्षा बैठक में राज्य में संचालित होने वाली परियोजनाओ की प्रगति की समीक्षा की. इसके अलावा संजीव कौशल ने कहा कि National हाईवे के साथ- साथ Double डेकर मेट्रो कनेक्टिविटी बनाने का भी विचार किया जा रहा है. नीमराना- बहरोर, सराय काले खां- पानीपत और सराय काले खां- शाहजहांपुर तक RRTS कोरिडोर की DPR मंजूरी के लिए भेजा गया है.

मेट्रो संचालन के लिए ये रहेंगे रूट

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. पहले चरण में 8.5 किलोमीटर लंबी रेजांगला चेक से नई दिल्ली वाया द्वारका सेक्टर 21 तक की परियोजना शामिल है. दूसरी परियोजना के अंतर्गत ग्लोबल City गुरुग्राम व मानेसर के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 35 Km का लंबा रुट शामिल होगा. वहीं तीसरी परियोजना में हरियाणा ऑर्बिटल रेल नेटवर्क और KMP एक्सप्रेस- वे से जोड़ने के लिए पेरीफेरल रोड से बहादुरगढ़ आसौदा वाया पंचगांव तक 8.2 Km का विस्तारीकरण किया जाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button