Haryana News

Gurugram News: गुरुग्राम में बनने जा रहे है बुर्ज खलीफा से भी महंगे फ्लैट, कीमत सुन हिल जायेगा दिमाग

गुरुग्राम:-  दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा इंजीनियरिंग का एक आश्चर्यजनक उदाहरण है। बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 2716.5 फीट यानी 828 मीटर है, जोकि एफिल टावर से भी 3 गुना ऊंची है। बुर्ज खलीफा में कुल 163 फ्लोर हैं, जिसमें 58 लिफ्ट और 2957 पार्किंग स्पेस, 304 होटल, 37 ऑफिस फ्लोर और 900 अपार्टमेंट हैं। लेवल 8 तक और लेवल 38-39 में अरमानी होटल दुबई है। लेवल 9 से 16 में शानदार एक और दो बेडरूम वाले अरमानी रेजिडेंट हैं। लेवल 45 से 108 पर एक, दो, तीन और चार बेडरूम वाले प्राइवेट अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट हैं। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि गुरुग्राम में बुर्ज खलीफा से भी महंगे फ्लैट बनने जा रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gurugram

गुरुग्राम में बनेगें दुबई से महंगे फ्लैट्स

दुबई की एक हाउसिंग वेबसाइट के मुताबिक, बुर्ज खलीफा में 1 BHK फ्लैट की कीमत AED 1,600,00 (करीब ₹3.73 करोड़) है, 2 BHK AED 2,500,000 (करीब ₹5.83 करोड़) और 3 BHK AED 6,000,000 (करीब ₹14 करोड़) है।

वहीं भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) जल्द ही गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर अपना सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘DLF The Dahlias’ लॉन्च करने जा रही है।

डीएलएफ द डहलियास सेक्टर 54 गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम प्रोजेक्ट 17 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसमें 29 मंजिला टावर शामिल होंगे, जिनमें 400 सुपर-लग्जरी रेजिडेंस होंगे।

इतनी होगी एक अपार्टमेंट की औसत कीमत (Dahlias Project)

द डहेलियाज में सुपर-लग्जरी रेजिडेंस की शुरुआती कीमत 80,000 रुपए प्रति वर्ग फुट होगी। प्रॉपइक्विटी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट की औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये होगी।

हालांकि, बुर्ज खलीफा में दुनिया के सबसे बेहतरीन और इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं से लैस घर भी हैं। बुर्ज खलीफा में 21,000 वर्ग फीट में फैला सबसे बड़ा पेंटहाउस है, जिसकी कीमत लगभग AED 102,000,000 (करीब 2 अरब रुपये) है।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button