Gurugram News: अब हरियाणा के इस शहर में चलेंगी एयर टैक्सी, मिनटों में तय होगा घंटो का सफर
नई दिल्ली, Gurugram News :- यदि आप भी दिल्ली से गुरुग्राम या गुरुग्राम से दिल्ली रोजाना सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज अब देश में इलेक्ट्रिक हाईवे टैक्सी सेवा को शुरू करने पर विचार विमर्श कर रही है. इस योजना पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है और साल 2026 तक इस योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है. अगर यह योजना लागू होती है तो दिल्ली से गुरुग्राम (Gurugram News) का सफर महज कुछ मिनट में ही पूरा हो जाएगा.
घंटो का सफर होगा मिनट में तय
मौजूदा समय में दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर करने में आपको तकरीबन एक डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए कैलिफोर्निया की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कंपनी का भी सपोर्ट मिला है. साथ ही कंपनी की तरफ से आर्चर एविएशन के साथ भी समझौता किया गया है. इस साझेदारी के जरिए भारत में ऑपरेशन के लिए कंपनी आर्चर से 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग एयरक्राफ्ट खरीदेगी.
साल 2026 तक शुरू हो सकती है यह योजना
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारा उद्देश्य है कि इंटरग्लोब आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का 27 किलोमीटर का सफर महज 7 मिनट में ही पूरा कर पाएगा, मौजूदा समय मे इसके लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है. इस हवाई टैक्सी की शुरुआत के बाद से ही दिल्ली से गुरुग्राम का सफर काफी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को हैवी ट्रैफिक से भी राहत मिलने वाली है. वही कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि वह इस योजना की शुरुआत साल 2026 तक कर सकती है. इस एयर टैक्सी में पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकते हैं और इस एयर टैक्सी को मिडनाइट नाम दिया जा सकता है. यह हवाई टैक्सी सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर तक चल सकती है. जिसे कम समय मे तेजी से बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया जा रहा है.