Gurugram News: अब गुरुग्राम की सड़कों पर उड़ान भरेंगी इलेक्ट्रिक बस, चार्जिंग स्टेशन का काम जल्द होगा शुरू
गुरुग्राम, Gurugram News:- समय के साथ- साथ वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है वैसे- वैसे प्रदूषण भी बड़ी संख्या में बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण बढ़ाने मे वाहन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हरियाणा सरकार नें प्रदूषण को Control करने के लिए पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं हरियाणा सरकार लोगों को CNG और Electricity वाहनों को खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है.
गुरुग्राम फरीदाबाद को मिलेंगी 50-50 नई इलेक्ट्रिक बसे
पिछले करीब 5 वर्षों में गुरुग्राम और फरीदाबाद में चलने वाली City बसों की संख्या 50 से बढ़कर 200 तक पहुंच गई है. इसके अलावा गुरुग्राम जिले में वर्ष 2018 से CNG लॉ फ्लोर सिटी बसें चलाई जा रही है. सितंबर 2017 में जिले में सिटी बसों के संचालन के लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस Ltd. का गठन किया गया था. वर्ष 2023 के अंत तक गुरुग्राम जिले को 50 मिडी इलेक्ट्रिक बसें और फरीदाबाद को भी 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है.
अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी टेंडर प्रक्रिया
इसके अलावा रोडवेज विभाग के द्वारा मिडी बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे. गुरुग्राम जिले के सेक्टर 10 में स्थित बस Depot में भी चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा. इसमें एक बार में 62 इलेक्ट्रिक बसे चार्ज की जा सकेंगी. एक बार Bus फुल चार्ज कर लेने के बाद यह 130Km तक दौड़ेगी. GMCBL अधिकारियों के अनुसार अगले सप्ताह तक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी.
25 सड़कमार्गो पर चलाई जा रही 150 इलेक्ट्रिक बसे
GMCBL अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश में करीब 500 इलेक्ट्रिक बसे चलाए जाने की योजना है. आगामी सप्ताह में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. गुरुग्राम के 25 सड़कमार्गो पर GMCBL की 150 बस चलाई जा रही है. इन बसों के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को होने वाला है. गुरुग्राम में सिटी बसों की कनेक्टिविटी मिलेनियम सिटी सेंटर, मेट्रो स्टेशन, इफको चौक तक जाने वाले यात्रियों को उसका काफी फायदा होगा.