गुरुग्राम न्यूज़

Gurugram News: अब जाम में भी आपके घर आएगा सामान, हरियाणा में ड्रोन से होगी घरेलू सामान की डिलीवरी

गुरुग्राम :- पूरी दुनिया में Gurugram को साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है. गुरुग्राम हरियाणा का सबसे विकसित जिला है. विकसित होने के साथ-साथ यहां रहने वाले लोगों को रोज आम समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. दिल्ली से सटा होने के कारण यहां काफी भीड़भाड़ रहती है. यहाँ पर जाम लगना आम बात हो चुका है. यहाँ रहने वाले निवासियों की इस परेशानी को देखते हुए एक स्काई एयर निजी कम्पनी (Sky Air Private Company) ने शहर वासियो को जाम की Problem से छुटकारा दिलवाने की जिम्मेदारी उठाई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

drone

कंपनी ने उठाया बीड़ा, लोगों को मिलेगी जाम से राहत 

मेडिकल हब, आईटी और Industrial Hub के रूप में विकसित Gurugram की सड़कों पर हर दिन ट्रैफिक रहता है. ऐसे में शहर वासियों को अपने Daily रूटीन का सामान लेने के लिए बाजार जाते वक्त काफी परेशानी होती है. ऐसे में एक कंपनी ने लोगों को जाम से राहत दिलवाने और रोजमर्रा का सामान उनके घर और Society में पहुचाने का निर्णय किया है. कम्पनी हर रोज चाहने वाले सामान की Delivery के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रही है.

5 मिनट में तय की 4 किलोमीटर की Distance

कम्पनी ने इसके लिए Gurugram की फ्रेस्को सोसायटी में रोजमर्रा के सामान को पहुंचने के लिए ड्रोन की Testing भी की जो सफल रही. Drone ने 4 किलोमीटर की दूरी 5 मिनट में पूरी की और सोसायटी में सामान पहुंचाया. कंपनी की इस पहल से लोगों को काफी आसानी होगी और उनके घर पर ही समान पहुंच जाएगा. इसे लेकर फ्रेस्को सोसायटी की RWA ने कम्पनी से समझौता किया है.

प्रोजेक्ट को लेकर कंपनी काफी उत्साहित 

ड्रोन के जरिये अब तक Medical सुविधाएं ही उपलब्ध करवाई जा रही थी, पर अब Daily Routine के सामान की डिलीवरी भी शुरू हो रही है. अब यह देखना होगा कि कंपनी ने जो यह पहल की है वह लोगों की आशाओं पर कितना खरा उतरती है. कम्पनी  फिलहाल इस Project कों लेकर काफ़ी उत्साह दिखा रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button