गुरुग्राम न्यूज़

Gurugram News: अब गुरुग्राम से महज 7 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली, जल्द शुरू होगा एयर टैक्सी का काम

गुरुग्राम, Gurugram News :- जब भी हरियाणा के गुरुग्राम का नाम आता है तो सभी के मन में वहां की बड़ी-बड़ी इमारतें और जाम का विचार आता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की भयंकर समस्या से शायद ही कोई परेशान न हो. कभी- कभी तो लोग सोचते हैं कि उनके पास ऐसा कोई विकल्प हो जिसके जरिए वह इस जाम को उड़कर पार कर पाए.  ऐसे में जाम से परेशान लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि जल्द ही आपका यह सपना पूरा होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

pond

7 मिनट के लिए देने होंगे 2 से 3 हज़ार रुपए

यानी कि आप उड़कर भी इस जाम को पार कर पाएंगे. इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन देश में एयर टैक्सी (Air Taxi) शुरू करने की योजना का मन बना चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह सेवा साल 2026 में शुरू होगी. ये हवाई टैक्सियां यात्रियों को दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक केवल 7 मिनट में पहुंचा देगी. सात मिनट की उड़ान के लिए आपको करीबन 2 हजार से 3 हजार रुपए चुकाने होंगे.

हर विमान में होंगे 12 रोटर 

आर्चर एविएशन 200 ‘इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक- ऑफ एंड लैंडिंग’ (ईवीटीओएल) विमान मुहैया कराएगी. विमान में चालक के अतिरिक्त चार यात्री और बैठ सकते हैं. ये विमान कम शोर और शानदार सुरक्षा के साथ हेलीकॉप्टर की तरह संचालित होते हैं. इन विमानों की कीमत के बारे में बात करें तों इनका Price लगभग एक अरब डॉलर होने वाला है. हर विमान में 12 ‘रोटर’ होंगे. इस Service के लिए इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन के बीच MoU साइन किया जाएगा.

1 मिनट के चार्ज में भरेगी 1 मिनट उड़ान

दोनों कंपनियों को उम्मीद है कि उन्हें अगले साल तक विमानन सेक्टर के रेगुलेटर DGCA से सर्टिफिकेट हासिल होगा. भारत में एयर टैक्सी के लिए मिडनाइट प्लेन का Use किया जाएगा. इसमें 6 बैटरी पैक लगे होते हैं. ये 30 से 40 मिनट में Full Charge हो जाते हैं. एक मिनट के चार्ज में यह एक मिनट उड़ान भर सकता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button