Gurugram News: गुरुग्राम के इन फेमस छोले-कुलचे के दीवाने है लोग, सरकारी दफ्तरों से भी मिलता है ऑनलाइन ऑर्डर
गुरुग्राम :- यदि आप भी खाने पीने के शौकीन है तो आज की यह खबर आपके लिए है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ऐसे छोले कुलचे मिलते हैं जिन्हें खाकर आप भी उनका स्वाद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. शायद Gurugram में ऐसा कोई दफ्तर होगा, जहां इस दुकान से छोले कुलचे न जाते हो. इस दुकान का नाम है गुप्ता छोले कुलचे. इसका स्वाद कुछ ऐसा है कि एक बार जो भी इस दुकान से छोले कुलचे खा लेता है, उसे बार-बार इसी दुकान पर आना पड़ता है.
गुरुग्राम में हर किसी को पसंद है राजेश के छोले कुलचे
छोले कुलचे के संचालक राजेश गुप्ता तकरीबन पिछले 30 सालों से गुरुग्राम के सदर बाजार के बाहर छोले कुलचे की रेहड़ी लगा रही है. राजेश ने बताया कि उनके छोले कुलचे नगर निगम न्यायालय के साथ ही लगभग आसपास के हर सरकारी दफ्तर पर जाते हैं. राजेश पांच तरीके से छोले कुलचे बनाने के लिए जाने जाते हैं जिसमें प्लेन कुल्चा, मसाला कुल्चा, बटर कुल्चा और पनीर स्टफ कुल्चा शामिल है. इन छोले कुलचे की कीमत भी ग्राहकों को ध्यान में रखकर ही निर्धारित की गई है. यहां आपको 50 से 80 रुपये तक में छोले कुलचे मिल जाएंगे.
ऑनलाइन कंपनियों के साथ भी कर रखा है टाइअप
राजेश ने Online डिलीवरी करने वाली कंपनियों के साथ भी टाइअप कर रखा है, जिसकी वजह से उनके छोले कुलचे दूर-दूर तक लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके छोले कुलचे नगर निगम, पुलिस कमिश्नर, ऑफिस, कोर्ट और यहां तक की सिविल लाइन के नजदीक होने के कारण अधिकारी अपने घर पर बैठकर भी Order देते हैं. उनकी तीन ब्रांच है और तीनों ब्रांचो पर तकरीबन तीन से चार लड़के काम करते हैं उनका यह काम बेहद ही पुराना है.