Gurugram News: गुरुग्राम की इस दुकान के 75 साल से दीवाने हैं लोग, पाकिस्तान वाले भी करते है मिस
गुरुग्राम, Gurugram News :- हरियाणा के गुरुग्राम का नाम आते ही सबके जहन में बड़ी बड़ी इमारतें और लंबे जाम के विचार आने लगते हैं. पर गुरुग्राम में स्ट्रीट फूड भी काफी फेमस है. यहाँ का Street Food यात्रियों की इन सभी समस्याओं को पीछे छोड़ देता है. यदि आप भी भी Street Food Lover है तों गुरुग्राम में भी ऐसी कई जगह हैं, जो अपने खाने को लेकर दूसरे देशों तक Famous है.
गुरुग्राम में मिलता है एक से बढ़कर एक टेस्टी फूड
आज हम आपको गुरुग्राम की वो जायके वाली गली के बारे में बता रहें है जहां एक से बढ़कर एक Tasty Food खाने को मिलता है. पुराने गुरुग्राम में जब भी आप सदर बाजार में खरीदारी करने आए तो सरदार जलेबी वाले की जलेबी खाए बिना वापस न जा सकते है. यहां की फेमस दूध-जलेबी का मेल बड़ा ही जबरदस्त है. ये दुकान काफी ज्यादा फेमस है. लम्बे समय से एक सरदार इसे चला रहे है.
पाकिस्तान में भी फेमस है सरदार जलेबी वाला
1947 में जब देश का बंटवारा हुआ था तो आज के पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से जगमोहन सिंह ने गुरुग्राम के सदर बाजार में जलेबी की दुकान खोली थी जो आज भी बड़ी फेमस है. इस दुकान के बाहर किसी भी नाम का Board नहीं लगा है लेकिन गुरुग्राम में सरदार जलेबी वाले इतने फेमस हैं कि हर कोई उनका पता जानता है. सरदार जलेबी वाले की जलेबी बॉर्डर पार पाकिस्तान में भी काफी फेमस है.
₹30 की कचोरी जीत रही है सबका दिल
जैन कचोरी वाले की 30 रुपए की टेस्टी कचौरी हर किसी का दिल जीत लेती है. इस कचौरी की विशेषता है कि यहां आपको आलू की सभी और इमली की चटनी मिल जाएगी. इस तीन साल पुरानी दुकान की कचोरी इस पूरे क्षेत्र में फेमस है. ऐसी में अगर आप गुरुग्राम के पुराने इलाकों में आए हैं, तो इस जायके वाली गली में कम पैसों में टेस्टी खाना खा सकते हैं.
1965 से मिलते हैं पकोड़े
अगर आपको मीठे के बाद नमकीन खाना पसंद हैं, तो सरदार जलेबी की दुकान से थोड़ी दूर आपको गांधी जी के पकौड़े मिलेंगे. 1965 से यहां लोगों को पकौड़े खाने को मिल रहे हैं, यहां आपको पकौड़े की भी कई वैराइटी मिलेंगी. अगर आप गुरुग्राम की तरफ रहते हैं, तो ये दुकान आपके लिए Perfect है. यहां टेस्टी सोयाबीन चाप ,पकौड़ा और पनीर वाला ब्रेड पकौड़ा आदि की Variety खाने को मिलेंगी.