Gurugram News: गुरुग्राम को PM नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफा, इतने करोड रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन होगा चकाचक
गुरुग्राम, Gurugram News :- अमृत भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कल दोपहर गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से जुड़े थे. रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और विधायक सुधीर सिंगला भी मौजूद रहे.
इस प्रकार पूरा करवाया जाएगा 9 मंजिला भवन का कार्य
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण की तरफ से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन की योजना को प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसके तहत ही इसमें नवीनीकरण के बाद विश्व स्तर की सुविधा भी नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाने वाली है. नो मंजिला बनने वाले भवन का अपग्रेडेशन का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले स्टेज के कार्य में तकरीबन 295 करोड रुपए खर्च होने की उम्मीद है. इसी प्रकार दूसरे चरण में जो कार्य किया जाएगा उसे पर भी इतनी ही राशि खर्च की जा सकती है.
विकसित भारत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प
रेलवे स्टेशन में दो एंट्री बनाई जाएगी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से विकसित भारत के बारे में भी बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवाओं का देश होगा और युवाओं का सपना ही मोदी का संकल्प है. यह विकसित भारत की गारंटी है, अमृत भारत स्टेशन के तहत बनने वाले सभी रेलवे स्टेशन उस शहर की विशेषता से परिचय करवाने वाले होने वाले हैं.