Gurugram News: गुरुग्राम की झुग्गियों मे पुलिस छापेमारी से मचा हड़कंप, लाखो रुपये कैश के साथ 4 किलो चांदी बरामद
गुरुग्राम :- हरियाणा के Gurugram के Sector 10 थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थों की तलाश में बसई के पास बनी झुग्गियों में छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां शराब बेचने का काम किया जा रहा है. कल दोपहर पुलिस की तरफ से सभी झुग्गियों की तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी.
सेक्टर 10 थाना पुलिस ने की बड़ी छापेमारी
सेक्टर 10 थाना पुलिस को एक झुग्गी से करीब 13 लाख रूपये की नकदी और सवा 4 किलो चांदी बरामद हुई. इसके साथ ही पुलिस ने झुग्गी में रहने वाले महिला को हिरासत में ले लिया और उसके साथ पूछताछ शुरू कर दी. बता दे कि Sector 10 थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि बसई स्थित अल्पाइन स्कूल के पास बनी झुग्गियों में मादक पदार्थ बेचने का काम किया जा रहा है.
झुग्गी में रहने वाली महिला के घर से मिली 4 किलो चांदी
सूचना मिलते ही सभी झुग्गियों की तलाशी ली गई. इस दौरान एक महिला की झुग्गी में 12 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए, उसके साथ ही 4 किलो 370 ग्राम चांदी व कुछ सोने के आभूषण भी मिले. झुग्गी में रहने वाली महिला के पास कितना Cash और चांदी- सोने का मिलना काफी आश्चर्य की बात है. पुलिस की तरफ से थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं महिला से नगदी व आभूषण के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. फिलहाल महिला की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. Police ने बताया कि महिला कोई काम नहीं करती, ऐसे में महिला के पास इतना कैश और ज्वेलरी कैसे आई यह जांच का विषय है. पुलिस की तरफ से अभी इस मामले की जांच की जा रही है. महिला की जानकारी के बाद ही यह मामला स्पष्ट होगा.