Gurugram News: गुरुग्राम की सड़कों पर दिखा रावण, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो को दिया ज्ञान
गुरुग्राम, Gurugram News :- आज पूरे देश में दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच एक नई पहल भी देखने को मिली. लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने के लिए रावण सड़क पर उतरा. हरियाणा के गुरुग्राम में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रावण का सहारा लिया. कल यानि सोमवार को गुरुग्राम की सड़कों पर Traffic पुलिस के साथ रावण ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता फैलाई.
दो पहिया वाहन चालकों को दी हेलमेट लगाने की नसीहत
Gurugram News के MDI चौक पर इस जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस आयोजन में गुरुग्राम पुलिस के DCP ट्रैफिक वीरेंद्र विज भी पहुंचे और उन्होंने भी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक किया. रावण ने विशेष तौर पर दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के बारे में समझाया और उन्हें Bike और स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट लगाने का परामर्श दिया. इतना ही नहीं बाइक और स्कूटी पर पीछे बैठने वाले को भी Helmet लगाने के लिए कहा.
रोड सेफ्टी ऑफिसर ने भी किया प्रोत्साहित
रावण ने इस दौरान हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को नसीहत दी की “मेरे तो दस सिर है लेकिन तुम्हारा एक ही, अगर तुम्हारा एक सिर भी चला गया तो क्या होगा”. इस अवसर पर Road Safety Officer ने हेलमेट लगा कर Two Wheeler Vehicles चलाने वालों को प्रोत्साहित किया और उनके हेलमेट पर Reflector Tape भी लगाई. पुलिस ने कहा कि आगे भी इसी तरह अलग-अलग तरीकों से वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा.