Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में धारा 144 लागू, ड्रोन इत्यादि के प्रयोग पर भी बैन
गुरुग्राम, Gurugram News :- 16 फरवरी को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी पहुंचने वाले हैं. ऐसे में गुरुग्राम में प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम बिल्कुल चौकसी से किए जा रहे हैं. किसानों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है. इस वजह से हालत पहले ही सही नहीं हैं. किसान अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 16 फरवरी को PM मोदी रेवाड़ी आने वाले हैं.
गुरुग्राम जिले में लगाई गई धारा 144
ऐसे में सुरक्षा कों देखते हुए जिले में धारा 144 लगाई जा चुकी है. जों भी जिलाधीश के आदेशों की अवहेलना करेंगे उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाई की जाएगी. जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 15 व 16 फरवरी को गुरुग्राम में मानवरहित हवाई वाहन जैसे ड्रोन इत्यादि के प्रयोग पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है.
गुरुग्राम दौरे पर हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
जिलाधीश की तरफ से जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 व 16 फरवरी को गुरुग्राम दौरे पर रहने वाले है. ऐसे में गुरुग्राम में सुरक्षा कों ध्यान में रखते हुए ड्रोन (Drown) आदि उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.